Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई ट्रेन लेकिन एक खरोच तक नहीं आई, कौन है ये चमत्कारी बाबा

बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई ट्रेन लेकिन एक खरोच तक नहीं आई, कौन है ये चमत्कारी बाबा

रांची: झारखंड के धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने वहां मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया। एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक पटरियों के बीच फंस गए और उसी समय एक मालगाड़ी तेज़ी से उनकी ओर आती दिखी। इस […]

Viral Video Dhanbad
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2024 00:17:12 IST

रांची: झारखंड के धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने वहां मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया। एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक पटरियों के बीच फंस गए और उसी समय एक मालगाड़ी तेज़ी से उनकी ओर आती दिखी। इस खतरनाक स्थिति में बुजुर्ग ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत पटरियों के बीच लेटने का फैसला किया। वहीं देखते ही देखते, पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई।

बाबा सोए रहिए

यह दृश्य इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोग भी सहम गए। जैसे ही उन्होंने बुजुर्ग को पटरियों के बीच लेटे देखा सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे, “बाबा, सोए रहिए, उठिए मत, कुछ नहीं होगा।” मालगाड़ी के गुजरते समय लोगों की आंखें और दिल दोनों ही थम से गए थे। इस दौरान लगभग दस मिनट तक बुजुर्ग ट्रैक पर लेटे रहे और मालगाड़ी उनके ऊपर से गुजरती रही।

ट्रैक पार कर रहे थे

इस पूरी घटना का वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बुजुर्ग ने धैर्य और साहस से काम लिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ट्रैक पार कर रहे थे और उनके हाथ में एक कुल्हाड़ी थी। जैसे ही उन्होंने सामने से आती हुई मालगाड़ी देखी तो वे घबरा गए और तुरंत पटरियों के बीच लेट गए। मालगाड़ी के पूरी तरह गुजर जाने के बाद, बुजुर्ग ने तुरंत उठकर खुद को संभाला और बिना देरी किए वहां से चले गए। इस कारण बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाईं। इस घटना के टलने के बाद वहां मौजुद ने राहत की सांस ली। इसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: महिला ने अनोखे अंदाज में मनाई राखी का त्योहार, कोबरा सांप को भाई बनाकर बांधा राखी