Inkhabar

6 साल से भाई को ही डेट कर रही थी महिला, ऐसे हुआ मामला उजागर

नई दिल्ली: कई ऐसी लवस्टोरी सुनने को मिल जाती है जिसमें कुछ स्टोरी इतने दिलचस्प होते हैं कि यादगार बन जाती है. इन दिनों एक ऐसा ही लवस्टोरी का मामला सामने आया है जिसमें महिला ने अपनी लवस्टोरी के बारे में साझा किया हैं. महिला ने अपना गोपनीय बात बताते हुए कहा कि वह 6 […]

biological brother dating.
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2023 11:42:45 IST

नई दिल्ली: कई ऐसी लवस्टोरी सुनने को मिल जाती है जिसमें कुछ स्टोरी इतने दिलचस्प होते हैं कि यादगार बन जाती है. इन दिनों एक ऐसा ही लवस्टोरी का मामला सामने आया है जिसमें महिला ने अपनी लवस्टोरी के बारे में साझा किया हैं. महिला ने अपना गोपनीय बात बताते हुए कहा कि वह 6 साल से एक लड़के को डेट कर रही थी. जब अस्पताल में उसने डीएनए टेस्ट कराया तो पता चला कि वह उसका बायोलॉजिकल भाई है. हालांकि महिला यह गुप्त बात अभी अपने बॉयफ्रेंड को नहीं बताई हैं. हैरान की बात है कि इस दुनिया में अरबों की संख्या में लोग हैं और इतने लोगों में से वही एक लड़का उसका भाई कैसे निकला। जानिए इस बारे में लड़की ने क्या कहा ?

ऐसे हुआ मिलन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने रेडिट के माध्यम से बताया कि वह एक शख्स को करीब 6 साल से डेट कर रही है और अस्पताल में डीएनए चेक कराने के बाद वह उसका बायोलॉजिकल भाई निकला. महिला ने बताया कि मेरे बॉयफ्रेंड की उम्र 32 साल है और उम्र में हम उनसे दो साल छोटे हैं. महिला ने आगे कहा कि मुझे एक फैमिली ने गोद लिया था और जब मैं हाई स्कूल में पढ़ रही थी तो इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मेरा जो बॉयफ्रेंड है उसे भी एक फैमिली ने गोद लिया था. कॉमन बात होने की वजह से हम दोनों में गहरे दोस्ती हो गई और एक दूसरे के साथ रहना हमें अच्छा लगने लगा।

महिला ने यह भी बताया कि हम दोनों को एक अच्छी फैमिली ने गोद लिया था. हमारा रिलेशनशिप बहुत अच्छा चल रहा था क्योंकि हम एक दूसरे को काफी पसंद कर रहे थे. मेरे बॉयफ्रेंड की तरह कोई और व्यक्ति मेरी लाइफ में नहीं आया कि मैं उसे पसंद करती‌. मैं उसके साथ कंफर्टेबल महसूस के साथ अच्छी लाइफ बिताए. इस बात से काफी खुश थे कि कई लोग हमसे कहते थे कि एक जैसे देखते हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

महिला ने आगे बताया कि जब लोग बोलते थे कि हम दोनों एक जैसे दिखते हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती थी. डीएनए रिपोर्ट में पता चला कि वह मेरा बाईलॉजिकल भाई है तो इस बात की जानकारी उसे नहीं दिए हैं, लेकिन मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. मुझे ऐसा लग रहा है कि शायद उस रिपोर्ट में गलत निकला हो।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “