Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रील बनाने गया था युवक, 150 फीट गहरे झरने में जा गिरा, वीडियो वायरल…

रील बनाने गया था युवक, 150 फीट गहरे झरने में जा गिरा, वीडियो वायरल…

जयपुर: आजकल आप जहां भी देखेंगे, वहां कोई न कोई रील बनाते हुए दिख ही जाएगा. इस समय लोगों को रील बनाने का अलग ही शौक चढ़ा हुआ हैं. कई लोग तो रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. इस समय भी इसी तरह का वीडियो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का वायरल […]

water fall
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2024 14:49:39 IST

जयपुर: आजकल आप जहां भी देखेंगे, वहां कोई न कोई रील बनाते हुए दिख ही जाएगा. इस समय लोगों को रील बनाने का अलग ही शौक चढ़ा हुआ हैं. कई लोग तो रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. इस समय भी इसी तरह का वीडियो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का वायरल हो रहा है. जहां एक युवक रील बनाते समय 150 फीट गहरे झरने में जा गिरा.

बचाव दल टीम पहुंची

जैसे ही हादसे की सूचना लोगों को मिली, उन्होंने राहत बचाव दल को बुलाया. राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. युवक को ढूंढने के लिए पहले दिन 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चला लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. हालांकि ज्यादा अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू को रोक दिया गया. वहीं युवक को ढूंढने के लिए फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

 

 

रील बना रहा था

 

युवक के दोस्तों ने बताया कि वह भीलवाड़ा के भवानी नगर का रहने वाला है, जिसका नाम कन्हैया लाल रेगर है. सोमवार को वह दोस्तों के साथ मानसून का लुत्फ़ उठाने के लिए मेनाल झरने पर गया हुआ था.

यहां सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए वह झरने में उतरा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर पानी में फिसल गया, जिसके बाद सुरक्षा के लिए लगी हुई चेन को तो पकड़ लिया लेकिन पानी के तेज बहाव में वह ज्यादा देर तक अपने आपको बचा नहीं सका. कुछ ही पल में उसका हाथ छूट गया और वह 150 फीट ऊंचे झरने से नीचे जा गिरा.

 

 

ये भी पढ़ें: 8 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़ा, डंसने की कोशिश भी की, वीडियो देखकर दहल जाएंगे….