Inkhabar

मसूरी में 71 lamborghini की लगी कतार, नजारा देख रह जाएंगे हैरान

देहरादून: मसूरी से हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरन कर दिया है। मसूरी की सड़कों पर 70 से ज्यादा लैंबोर्गिनी कारों का काफिला गुजरा, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी और खीच लिया। बता दें, यह शानदार नजारा ‘लैंबोर्गिनी गिरो’ इवेंट का हिस्सा था, जिसमें 71 […]

71 lamborghini in mussoorie
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2024 16:50:56 IST

देहरादून: मसूरी से हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरन कर दिया है। मसूरी की सड़कों पर 70 से ज्यादा लैंबोर्गिनी कारों का काफिला गुजरा, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी और खीच लिया। बता दें, यह शानदार नजारा ‘लैंबोर्गिनी गिरो’ इवेंट का हिस्सा था, जिसमें 71 लैंबोर्गिनी कारें मसूरी की सड़कों पर दौड़ती नजर आईं। इस शानदार नजारे ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, जो सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर यह क्या हो रहा है।

लैंबोर्गिनी कारों का काफिला

सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सिरिश चंद्रन नाम के व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में मसूरी की तंग और संकरी सड़कों पर लैंबोर्गिनी कारों का यह काफिला चलता दिख रहा है। सड़क के किनारे खड़े लोग, खासकर बच्चे और पुलिसकर्मी भी, इन सुपरकारों को देखकर बेहद एक्साइटेड हो जाते है और अपने मोबाइल फोन्स से इस नजारे को कैद कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग दूर से ही इस काफिले को देखने के लिए उत्सुक थे और इसे एक अनोखे अनुभव के रूप में देख रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sirish Chandran (@sirishchandran)

मसूरी की तंग सड़कों पर निकली लैंबोर्गिनी

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि मसूरी की तंग सड़कों पर इस तरह के काफिले को निकालना आसान नहीं था, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था की। वहीं मसूरी में हमेशा ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में लैंबोर्गिनी का यह काफिला वहां से सुरक्षित गुजर सके, इसके लिए ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया। काफिले को देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।

यूजर्स क्यों हुआ नाराज

सोशल मीडिया पर इस इवेंट को लेकर यूजर्स के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली। कई लोगों ने काफिले की प्रशंसा करते हुए इसे अद्भुत बताया। हालांकि कुछ लोग इससे नाराज भी दिखे। एक यूजर ने कहा, यह कार प्रेमियों के लिए सपने जैसा है, जबकि दूसरे ने कहा, पहाड़ों पर हम शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए आते हैं, इसे ऐसे ही रहने देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: रिवॉल्वर साफ करते समय कैसे चल जाती है गोली? जानिए क्या है सेफ्टी लॉक