Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस पर हुआ शक, कर्मचारियों ने ली तलाशी, तो मोजे से निकला डॉलर और रियाल…

एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस पर हुआ शक, कर्मचारियों ने ली तलाशी, तो मोजे से निकला डॉलर और रियाल…

नई दिल्ली: हम जब भी एरोप्लेन में सफर करते हैं, तो हम देखते है कि वहां पर एयर होस्टेस मौजूद रहती है. वहीं इस बार भी पाकिस्तानी एयर होस्टेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला के पास से डॉलर और रियाल मिले है. वहीं इस महिला पर तस्करी करने का आरोप है. दरअसल एयर […]

air hostess
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 15:34:15 IST

नई दिल्ली: हम जब भी एरोप्लेन में सफर करते हैं, तो हम देखते है कि वहां पर एयर होस्टेस मौजूद रहती है. वहीं इस बार भी पाकिस्तानी एयर होस्टेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला के पास से डॉलर और रियाल मिले है. वहीं इस महिला पर तस्करी करने का आरोप है. दरअसल एयर होस्टेस ने डॉल और रियाल अपने सॉक्स में छिपा रखा था. जब एयरपोर्ट पर महिला की चेकिंग की गई, तो पता चला कि महिला डॉलर और रियाल की तस्करी कर रही थी.

 

कर्मचारियों को हुआ शक

 

बताया जा रहा है कि डॉलर और रियाल की कीमत पाकिस्तान में काफी ज्यादा है. जब एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को शक हुआ, तो उसकी चेकिंग ली गई और पर्दाफाश हुआ. बता दें कि ये वीडियो अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. इस वीडियो को @GRajaG260940 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. जिसे अब तक लाखों लोग देख चकु हैं.

 

 

लाहौर से जेद्दा जा रही थी

 

बता दें कि इस कार्रवाई में महिला के पास से 37,318 डॉलर और 40 हजार सऊदी रियाल जब्द किया गया है. महिला लाहौर से जेद्दा के लिए रवाना हो रही थी. वहीं जब कर्मचारियों को शक हुआ, तो उसे प्लेन से उतरने के लिए कहा गया. इसके बाद महिला तलाशी ली गई. इस महिला एयरहोस्टेस के खिलाफ लाहौर एयरपोर्ट पर ही कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में लिया गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: स्कूल में सो रही थीं टीचर, बच्चें झल रहे थें पंखा, VIDEO वायरल…