Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 4 लाख का लॉकेट चुरा ले गया चोर, CCTV में कैद हुआ वीडियो, देखकर दहल जाएंगे आप

4 लाख का लॉकेट चुरा ले गया चोर, CCTV में कैद हुआ वीडियो, देखकर दहल जाएंगे आप

प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सोने की कील खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे एक शख्स ने बड़ी ही चालाकी से 50 ग्राम वजनी सोने का कीमती लॉकेट चुरा लिया।

Thief stole a locket worth Rs 4 lakh, video captured in CCTV, you will be shocked to see it
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2025 20:32:08 IST

नई दिल्ली: प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सोने की कील खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे एक शख्स ने बड़ी ही चालाकी से 50 ग्राम वजनी सोने का कीमती लॉकेट चुरा लिया। इस दौरान यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कीलें खरीदने की बात की

खबरों के मुताबिक, दुकान पर पहुंचने के बाद ठग ने सबसे पहले सोने की कीलें खरीदने की बात की। बातचीत के दौरान उसने दुकानदार से लॉकेट देखने की मांग की। सोने के व्यापारी ने उसे अलग-अलग डिजाइन के लॉकेट दिखाए। लेकिन इस दौरान ठग ने बड़ी सफाई से एक लॉकेट चुरा लिया. घटना को इतनी चालाकी से अंजाम दिया गया कि पहले तो व्यवसायी को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे ठग ने कारोबारी की आंखों के सामने से लॉकेट चुरा लिया।

 

ध्यान ग्राहक से हटता है

वहीं जैसे ही दुकानदार का ध्यान ग्राहक से हटता है, चोर एक लॉकेट चुराकर बैग में रखता नजर आता है. लॉकेट की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है। स्वर्ण व्यवसायी की शिकायत पर कोहड़ौर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर ठग की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल इलाके के कारोबारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

 

ये भी पढ़ें: थार ने बरपाया कहर, छात्र की जान बाल-बाल बची, वीडियो वायरल