Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सवारियों को मुफ्त में पानी, बिस्किट और न्यूज पेपर देता है ये ऑटोवाला, जीता लोगों का दिल

सवारियों को मुफ्त में पानी, बिस्किट और न्यूज पेपर देता है ये ऑटोवाला, जीता लोगों का दिल

नई दिल्ली: इस दुनिया में हर तरह के ऑटो चालक देखने को मिल जाते हैं, इनमें से कुछ ऑटो चालक अपनी ऑटो को लग्जरी कार की तरह सजाते हैं तो कुछ ऑटो चालक सवारियों के लिए खास सुविधा देते हैं. कई ऐसी खबर सामने आई है जिसमें ऑटो ड्राइवर सवारियों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, […]

auto driver
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2023 10:58:58 IST

नई दिल्ली: इस दुनिया में हर तरह के ऑटो चालक देखने को मिल जाते हैं, इनमें से कुछ ऑटो चालक अपनी ऑटो को लग्जरी कार की तरह सजाते हैं तो कुछ ऑटो चालक सवारियों के लिए खास सुविधा देते हैं. कई ऐसी खबर सामने आई है जिसमें ऑटो ड्राइवर सवारियों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, किताबें और अन्य सुविधा देते हैं. अब एक ऐसी और खबर देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर एक ऑटो की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस ऑटो चालक ने अपनी ऑटो में न्यूज पेपर, बिस्किट और पानी की बोतलें रखी हुई है।

नंदिनी नाम की ट्विटर यूज़र किया है अपलोड

यह अनोखा और अजीबोगरीब मामला मुंबई का बताया जा रहा है. ट्विटर प्लेटफॉर्म पर वायरल इस फोटो के बारे में बताया गया कि मुंबई का एक ऑटो चालक सवारियों के लिए कई सारे आइटम रखता है. इस फोटो को नंदिनी नाम की ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर अपलोड किया है. फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि मुंबई का ऑटो चालक मुफ्त में पानी, पढ़ने के लिए न्यूज पेपर और बिस्किट दे रहा है. ये जानकर बहुत अच्छा लगा।

इससे पहले भी आ चुका है ऑटो चालक का मामला

इससे पहले भी बेंगलुरु की एक ऑटो चालक ने अपनी सवारियों के लिए ऑटो में किताबों का एक सेल्फ बनाया हुआ था। अब इस ऑटो चालक का यह अंदाज देखकर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वे इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. किसी ने लिखा है कि ऑटो चालक का यह काम बहुत अच्छा है. एक यूजर ने लिखा है कि गाड़ी का नंबर भी बता देते तो हम लोग भी उस ऑटो का लाभ लेते।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “