Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस कंपनी ने कर्मचारियों के आगे रखी ऐसी डिमांड, बच्चा पैदा नहीं किया तो धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ!

इस कंपनी ने कर्मचारियों के आगे रखी ऐसी डिमांड, बच्चा पैदा नहीं किया तो धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ!

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक चीनी कंपनी ने अपने अविवाहित कर्मचारियों को शादी न करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दे दी। कंपनी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, अगर कर्मचारी जून के अंत तक शादी नहीं करते हैं, तो उनका मूल्यांकन किया जाएगा और सितंबर तक अविवाहित रहने वालों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

China company Fire, Viral News
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 13:05:08 IST

नई दिल्ली: चीन में घटती विवाह दर को लेकर सरकार और कई कंपनियां चिंतित हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक चीनी कंपनी ने अपने अविवाहित कर्मचारियों को शादी न करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दे दी। बता दें यह मामला पूर्वी चीन के शांदोंग प्रांत की शंटियन केमिकल ग्रुप कंपनी से जुड़ा है। कंपनी ने जनवरी में एक घोषणा करते हुए कहा कि 28 से 58 साल के बीच के सभी अविवाहित या तलाकशुदा कर्मचारी जल्द से जल्द शादी करें और अपना घर बसाकर बच्चे पैदा करें.

सितंबर तक शादी नहीं तो नौकरी गई

कंपनी का उद्देश्य कर्मचारियों को शादी के लिए प्रोत्साहित करना था ताकि विवाह दर में वृद्धि हो। कंपनी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, अगर कर्मचारी जून के अंत तक शादी नहीं करते हैं, तो उनका मूल्यांकन किया जाएगा और सितंबर तक अविवाहित रहने वालों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जब इस फरमान की खबर फैली तो यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे और कंपनी की आलोचना शुरू हो गई। कई लोगों ने इसे कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन बताया।

नैतिक रूप से गलत

इस विवाद को बढ़ता देख 13 फरवरी को कंपनी ने यह नियम वापस ले लिया और इसे एक गलती करार दिया। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने माना कि यह चीन के श्रम कानूनों का उल्लंघन था। गौरतलब है कि चीन में युवाओं में शादी और परिवार बसाने की इच्छा धीरे-धीरे कम हो रही है। सरकार भी इस मुद्दे पर गंभीर है और विवाह दर को बढ़ाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। हालांकि इस तरह का दबाव बनाना कानूनी और नैतिक रूप से गलत माना गया, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया।

ये भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्मों के बाद भी करोड़ों कमाती है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानें क्या है इसके पीछे का राज़

Tags