Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अमेरिका से भी महंगा है इस देश का पासपोर्ट, जानें कितनी है इसकी रकम

अमेरिका से भी महंगा है इस देश का पासपोर्ट, जानें कितनी है इसकी रकम

दुनियाभर में पासपोर्ट की रैंकिंग और उनकी कीमतों को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट की 10 साल की वैधता के लिए केवल 1524.95 रुपये चुकाने पड़ते हैं, जो इसे दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट बनाता है।

World most expensive passport World News
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2024 23:02:45 IST

नई दिल्ली: दुनियाभर में पासपोर्ट की रैंकिंग और उनकी कीमतों को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। वहीं क्या आप जानते है ऐसा देश है, जिसका पासपोर्ट यूएस से भी महंगा है. हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट की वैश्विक रैंकिंग में 82वें स्थान पर है, जबकि सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे पावरफुल माना गया है। वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि सबसे महंगे पासपोर्ट की सूची में न सिंगापुर है, न अमेरिका और न ही यूएई। तो फिर है वह देश जिसका पासपोर्ट सबसे महंगा है.

बता दें यह खिताब किसी और के नहीं बल्कि मैक्सिको पासपोर्ट के नाम है। 10 साल की वैधता के साथ मैक्सिको के पासपोर्ट की लगभग 19,481.75 रुपये है, जो इसे दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट बनाता है। वहीं अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट की कीमत लगभग 13,868 रुपये और 19,041 रुपये के आस-पास है।

टॉप 5 सबसे महंगे पासपोर्ट वाले देश

1. मैक्सिको
2. ऑस्ट्रेलिया
3. अमेरिका
4. न्यूजीलैंड
5. इटली

भारतीय पासपोर्ट सबसे सस्ता

इस तरफ, महंगे पासपोर्ट में इन देशों के नाम है. वहीं भारत का पासपोर्ट बेहद सस्ता और किफायती माना गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट की 10 साल की वैधता के लिए केवल 1524.95 रुपये चुकाने पड़ते हैं, जो इसे दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट बनाता है। भारत के पासपोर्ट की वार्षिक लागत वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती है। यह भारतीय नागरिकों के लिए गर्व की बात है कि देश का पासपोर्ट न केवल किफायती है, बल्कि इसकी कीमत भी आम लोगों की पहुंच में है।

ये भी पढ़ें:  फोटो क्लिक करने से पहले बिल्कुल भी न करें ये काम, नहीं हो सकता है बड़ा नुकसान