Inkhabar

150 साल पुराना है ये पेड़, 1990 के दशक से लगातार निकल रहा है पानी

नई दिल्ली: इंटरनेट पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक पेड़ से लगातार पानी निकल रहा है. ऐसा लग रहा है कि यह पेड़ नहीं बल्कि नल है. इस पेड़ के पास पानी बहने वाले एक नहर भी बन चुकी है. इस पेड़ के […]

150 Years tree
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2023 15:17:34 IST

नई दिल्ली: इंटरनेट पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक पेड़ से लगातार पानी निकल रहा है. ऐसा लग रहा है कि यह पेड़ नहीं बल्कि नल है. इस पेड़ के पास पानी बहने वाले एक नहर भी बन चुकी है. इस पेड़ के पीछे एक मंदिर भी नजर आ रही है. ट्विटर प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे है।

150 साल पुराना एक पुराना शहतूत का है पेड़

इस वीडियो को ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के यूजर ने अपलोड किया है। अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि मोंटेनेग्रो के डिनोसा गांव में लगभग 150 साल पुराना एक पुराना शहतूत का पेड़ है। इस पेड़ में 1990 के दशक से पानी की बौछार हो रही है, यह भूमिगत धाराओं पर बैठता है और इसके खोखले भारी वर्षा के बाद बनने वाले दबाव के लिए राहत वाल्व के रूप में कार्य करते हैं।

https://twitter.com/gunsnrosesgirl3/status/1655623988440178688?s=20

ट्विटर पर इस इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि यदि मध्य युग में ऐसा हुआ तो इसके चारों ओर एक संपूर्ण धर्म विकसित हो जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि यदि यह वृक्ष भारत में होता तो अब तक इसके चारों ओर फूलमाला, प्रसाद, साधु, अगरबत्ती की दुकानें लग जाती और लोग इसे धार्मिक स्थल बना लेते। तीसरे यूजर ने लिखा कि भारत में हम इसे एक चमत्कार कहते और इसे किसी प्रकार के धार्मिक स्थान में परिवर्तित कर देते। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यदि यह इंडोनेशिया में होता तो लोग इस पेड़ को पवित्र मानते। लेकिन मैं इस पेड़ को अपने घर के पास रखना पसंद करूंगा। मिनी फाउंटेन वाला एक पेड़।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “