Inkhabar

जुड़वा बहनों का एक ही लड़के पर आया दिल, एक ही लड़के से की शादी

मुंबई. इस समय शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी के तमाम वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में, महाराष्ट्र के सोलापुर से शादी का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां दो जुड़वा बहनों का दिल एक ही लड़के पर आ गया, […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2022 17:02:12 IST

मुंबई. इस समय शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी के तमाम वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में, महाराष्ट्र के सोलापुर से शादी का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां दो जुड़वा बहनों का दिल एक ही लड़के पर आ गया, ऐसे में इन्होने एक ही युवक को अपना हमसफर चुना और उससे शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक, आईटी इंजीनियर जुड़वा बहनों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका के साथ शादी कर ली. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट्स की बौछार लग गई है. इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स पूछ रहे हैं कि यह शादी वैध है या नहीं? बताया जा रहा है कि जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी दोनों आईटी इंजीनियर हैं और मुंबई में काम करती हैं और दोनों बहनों का दिल एक ही लड़के पर आ गया. ऐसे में, दोनों बहनों ने अतुल नाम के युवक से शादी करने का फैसला किया, बता दें दोनों बचपन से एक ही घर में एक साथ रह रही हैं और दोनों आगे भी एक साथ ही रहना चाहती थीं लेकिन तभी उनकी ज़िन्दगी में अतुल मलशीरस की एंट्री हुई, अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला और मुंबई में उसका टूर्स एंड ट्रेवल का व्यवसाय है. कुछ दिन पहले पिता का निधन हो गया तो लड़कियां अपनी मां के साथ मलशीरस तालुका आकर रहने लगीं ऐसे में उन्हें इस लड़के से प्यार हो गया.

ऐसे परवान चढ़ा प्यार

एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की मदद मांगी, अतुल अपनी कार से उन्हें अस्पताल ले गया. इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया तभी दोनों बहनों ने उससे शादी करने की ठानी और अब उन्होंने शादी कर भी ली है. शादी के बाद तीनों बहुत खुश हैं.

 

 

250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?

IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन