Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सर्कस में चल रहे शो के दौरान भाग निकले दो शेर, दर्शकों के बीच हड़कंप…

सर्कस में चल रहे शो के दौरान भाग निकले दो शेर, दर्शकों के बीच हड़कंप…

नई दिल्ली: सर्कस शो में जंगली जानवरों के इस्तेमाल को लेकर कई आंदोलन और याचिकाएं हुई हैं, लेकिन इसमें कुछ ही देश रोकने में कामयाब हुए हैं. जंगली जानवरों को इंटरटेनमेंट के लिए जंजीरों में बांधकर रखना ना सिर्फ अमानवीय है बल्कि लोगों के लिए कई बार खतरनाक भी साबित होता है. इन दिनों चीन […]

lions run away during circus show
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 13:05:12 IST

नई दिल्ली: सर्कस शो में जंगली जानवरों के इस्तेमाल को लेकर कई आंदोलन और याचिकाएं हुई हैं, लेकिन इसमें कुछ ही देश रोकने में कामयाब हुए हैं. जंगली जानवरों को इंटरटेनमेंट के लिए जंजीरों में बांधकर रखना ना सिर्फ अमानवीय है बल्कि लोगों के लिए कई बार खतरनाक भी साबित होता है. इन दिनों चीन के हेनान प्रांत के लुओयांग का एक भयानक वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में सर्कस शो के दौरान शेरों को एक बाड़े से भागते हुए देखा जा सकता है, जिससे दर्शकों के बीच भगदड़ जैसी हालत हो जाती है. खास बात यह रहा कि सर्कस शो के दौरान शेरों को निकलने से कोई घायल नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लुओयांग प्रचार विभाग ने बाद में एक बयान जारी करते हुए कहा कि ग्लोबल पीक इंटरनेशनल सर्कस के परीक्षण प्रदर्शन के दौरान सुबह करीब 10:45 बजे गलती से अपने बाड़े से एक शेर निकल गए. लेकिन जानवर के रखवालों ने लगभग 15 मिनट के भीतर ही शेरों को पकड़ लिया और इस दौरान कोई जानलेवा हमला नहीं हुआ।

इस वीडियो को @WeAreNotFood नाम के ट्वीटर पेज पर अपलोड किया है. अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है कि सबकुछ गलत हुआ, यह बिल्कुल साफ है कि ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें जानवर नहीं करना चाहते हैं. जानवरों को शांति से अपना जीवन जीने के लिए उसे अकेला छोड़ दें. दिल दहला देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक जानवर के रूप में यह सबसे बड़ा है, जैसा कि मेरा लक्ष्य डायवर्टीमेंटो है, यह एक अपराध है जो एक प्रकृति और भगवान के खिलाफ है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कई मायनों में चीनी अब भी आदिवासी हैं…

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “