Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दो लोगों ने दिल्ली मेट्रो को बनाया कुश्ती का अखाड़ा, लात-घूसों से किया यात्रियों का स्वागत

दो लोगों ने दिल्ली मेट्रो को बनाया कुश्ती का अखाड़ा, लात-घूसों से किया यात्रियों का स्वागत

दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए झगड़े होना आम बात है, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि मेट्रो का कोच कुश्ती का अखाड़ा बन गया।

दिल्ली मेट्रो कुश्ती का अखाड़ा Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2024 19:34:49 IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए झगड़े होना आम बात है, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि मेट्रो का कोच कुश्ती का अखाड़ा बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गाजियाबाद लाइन पर दो लोगों को सीट के लिए एक-दूसरे पर धावा बोलते देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो में ज्यादातर सीटें खाली नजर आ रही हैं, लेकिन शायद कॉर्नर सीट को लेकर ये लड़ाई हुई।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे झगड़े

ये कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में इस तरह की नौबत आई हो। पहले भी मेट्रो में यात्रियों के बीच हाथापाई के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बार वीडियो में दोनों लोग अपने बैग जमीन पर फेंककर एक-दूसरे से जोर-आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। कोच में बैठे लोग ‘छोड़ दे, छोड़ दे’ कहकर झगड़ा रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

वीडियो को X (ट्विटर) पर @priyarajputlive ने शेयर किया, और अब तक इसे 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर सैकड़ों लाइक्स और मजेदार कमेंट्स भी आ चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “इतनी वीरता शायद इतिहास में दर्ज होने लायक है।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “ये लोग मेट्रो को भी यूपी रोडवेज बना देंगे, देख लेना।”

छोटी बात से बढ़ा झगड़ा

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों लोग सीट के लिए पहले बहस करते हैं, फिर बात इतनी बढ़ जाती है कि वे एक-दूसरे की शर्ट फाड़ने और पछताने की धमकियां देने लगते हैं। ऐसा लगता है कि दोनों का गुस्सा खाली सीटें देखकर भी शांत नहीं हुआ। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि छोटी-छोटी बातों पर कैसे बड़े झगड़े हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे मनोरंजन का जरिया बना रहे हैं, लेकिन यह सवाल भी उठता है कि क्या सीट के लिए इस तरह की हिंसा जायज है?

 

ये भी पढ़ें: Video: ये मछली 392 साल से जिंदा है, समंदर की सबसे पुरानी ‘दादी’ देख रही दुनिया का हाल!

ये भी पढ़ें: अरे बाप रे! डैम का मुआयना करने गए इंजीनियर साहब खुद बह गए, वीडियो देखकर दहल जाएंगे