नई दिल्ली: अगर आपसे पूछा जाए कि लॉटरी जीतने पर आप क्या करेंगे तो शायद आप भी कुछ देर सोचने के बाद इस सवाल का जवाब देंगे। लेकिन भारतीय प्रवासी मनु मोहनन के लिए ये सवाल अब महज़ कल्पना नहीं रह गया है. केरल के मनु मोहनन, जो वर्तमान में बहरीन में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करते हैं, रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में यूएई की मशहूर बिग टिकट रैफल लॉटरी में 3 करोड़ दिरहम (करीब 70.5 करोड़ रुपये) जीतकर सभी को चौंका दिया।
वहीं उन्होंने हाल ही में यूएई की मशहूर बिग टिकट रैफल की लॉटरी में 3 करोड़ दिरहम (करीब 70.5 करोड़ रुपये) जीतकर सभी को चौंका दिया। यह चमत्कारी जीत 26 दिसंबर 2024 को हुई थी. मनु मोहनन ने इस दिन बिग टिकट रैफल के लिए दो टिकट खरीदे थे, और एक टिकट मुफ्त में मिला था. इस टिकट पर उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और वह 3 करोड़ दिरहम के विजेता बन गए। लाइव टीवी शो के दौरान जब होस्ट ने मनु को बताया कि उन्होंने लॉटरी जीती है तो वह हैरान रह गए. उसे विश्वास नहीं हुआ और उसने तीन बार पूछा कि क्या यह सच है?
मनु मोहनन ने बताया कि वह और उनके दोस्त पिछले पांच साल से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी रकम जीत पाएंगे। वह कहते हैं, ”हमने पिछले पांच साल से टिकट खरीदे थे, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम विजेता होंगे.” मनु मोहनन पिछले सात सालों से बहरीन में स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं। वह लॉटरी की इस रकम का इस्तेमाल अपने परिवार और दोस्तों की मदद के लिए करने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि इस रकम से वह कई समस्याओं का समाधान कर सकेंगे, जैसे कर्ज चुकाना और अपने दोस्तों के लिए कुछ खास करना.
इस साल की बिग टिकट रैफल लॉटरी में एक और भारतीय प्रवासी अरविंद अप्पुकुट्टन ने भी शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने 59 करोड़ रुपये जीते थे. इस बार अरविंद ने रैफ़ल ड्रा में मेज़बान की मदद की थी और वह इस राशि का एक हिस्सा अपने दोस्तों के साथ साझा करने की योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि कई दोस्तों पर कर्ज है, जिसे वह इस रकम से चुकाएंगे और कुछ दोस्त अपनी शादी में भी इसका इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें: EV की बैटरी से तली कचौरी, ऐसे जुगाड़ देखकर रह जाएंगी आंखें फटी की फटी, देखें वीडियो