Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Uber Taxi: अपने इस काम से किरण ने ऊबर ड्राइवर को किया हैरान,सोशल मीडिया पर शेयर की घटना लोगों ने की तारीफ

Uber Taxi: अपने इस काम से किरण ने ऊबर ड्राइवर को किया हैरान,सोशल मीडिया पर शेयर की घटना लोगों ने की तारीफ

Uber Taxi: 3 अप्रैल को किरण वर्मा नाम के एक आदमी ने एक ऊबर ड्राइवर के साथ दिल छू लेने वाली बात को अपने फेसबुक अकाउंट से लोगों को बताया. जिसमें उस आदमी ने बताया कि जब वह ऊबर से सफर कर रहा था तो ऊबर ड्राइवर को परेशान करने वाले फोन आ रहे थे. […]

Uber Taxi: Kiran surprised the Uber driver with her work, shared the incident on social media, people praised it
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2024 17:50:17 IST

Uber Taxi: 3 अप्रैल को किरण वर्मा नाम के एक आदमी ने एक ऊबर ड्राइवर के साथ दिल छू लेने वाली बात को अपने फेसबुक अकाउंट से लोगों को बताया. जिसमें उस आदमी ने बताया कि जब वह ऊबर से सफर कर रहा था तो ऊबर ड्राइवर को परेशान करने वाले फोन आ रहे थे. जिसको ड्राइवर इग्नोर कर रहा था. बार बार काल आने पर किरण ने ऊबर के चालक से फोन को उठाने के लिए कहा लेकिन किरण को पता चल चुका था कि यह कॉल किसका है और ऊबर ड्राइवर पिता के रुप में किस स्थिति का सामना कर रहा है.

किरण ड्राइवर की समस्या को समझ गए

ऊबर ड्राइवर को यह कॉल उसकी बेटी कर रही थी. वह अपने पिता से बैग खरीदने के लिए कह रही थी. किरण वर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि फोन में आने वाली आवाज उसको साफ सुनाई दे रही थी. ड्राइवर की बेटी उससे बैग मांग रही थी. “ड्रावर ने फोन को अपनी बेटी से अपनी पत्नी को देने के लिए बोला”, “ड्राइवर ने ने अपनी पत्नी से कहा कि मैं पैसे बचाने की बहुत ज्यादा कोशिश कर रहा हूं लेकिन मैं अभी अगले 2 से 3 दिन में नया बैग नहीं खरीद सकता क्योंकि जल्दी ही मैंने अभी उसके लिए किताबें लीं हैं और मुझे अगले महीने का खर्च भी देखना है.

ड्राइवर को अपनी ड्रॉप लोकेशन बदलने को कहा

ऊबर ड्राइवर की इस परेशानी से वर्मा बहुत प्रभावित हुए उन्होंने उसकी मदद करने की ठान ली. वर्मा ने ऊबर ड्राइवर से अपनी ड्ऱॉप लोकेशन को बदने के लिए बोला. जैसे ही हम बदली हुई ड्ऱॉप लोकेशन पर पहुंचे मैने उस ऊबर ड्राइवर को अपने साथ आने को कहा. ड्राइवर बिना कुछ पूछे ही साथ दुकान पर आ गया. अब हम जो सामान खरीदने जा रहे थे वह काफी भारी था.

किरण ने ड्राइवर को आश्चर्यचकित किया

किरण वर्मा ऊबर ड्राइवर को एक बैग की दुकान पर ले गया और उसकी बेटी के लिए बैग खरीद कर उस ड्राइवर को चौंका दिया. वर्मा की इस दरिया दिली ने ड्राइवर को बहुत ही ज्यादा खुश कर दिया. ड्राइवर बैग पाकर हैरान था. ” किरण ने बताया कि हम बिना एक दूसरे से कुछ बातचीत किए कार के पास आए फिर मैंने ड्रावर को बोला कि आज वह अपनी बेटी को यह खूबसूरत सरप्राइज दे”.

किरण ने ड्राइवर के साथ फोटो खींची

ऊबर ड्राइवर ने किरण से उनका नंबर लिया और उसके साथ अपनी एक फोटो खींची और उसके वाट्सएप पर भेज दिया. जब ड्राइवर अपने घर पहुंचा तो उसने किरण को अपनी बेटी के बैग के साथ फोटो भेजी जिसमें वह बहुत प्यारी मुस्कान के साथ मुस्कुरा रही थी.

किरण ने सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव

अपनी फेटबुक पोस्ट में किरण ने ड्राइवर अपनीनऔर ड्राइवर की बेटी के फोटो के स्क्रीनशॉट में लिखा कि, “यह एक तस्वीर किसी भी पैसे से खरीदी जा सकने वाली रकम से कहीं अधिक कीमती थी.” फेसबुक पोस्ट में, किरण ने यह भी कहा कि उन्होंने बैग के पैसों का भुगतान अपनी पत्नी के अकाउंट से किया क्योंकि उनके “खाते में ज्यादा पैसा नहीं था.” उन्होंने बताया कि, “मुझे यकीन है कि मेरी पत्नी उनके पैसे खर्च करने के लिए मुझसे नाराज नहीं होंगी.”
यह प्यार से भरा हुआ मैसेज उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के आखिर में दिया.”किरण वर्मा ने कहा कि बस दयालु बनें और किसी जरूरतमंद की मदद करें, दुनिया खूबसूरतव लगेगी.”

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

किरण वर्मा की यह पोस्ट जैसे ही ऑनलाइन सामने आई, इसे सोशल मीडिया यूजर्स से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं, एक लाख से अधिक लोगों ने उबर ड्राइवर के प्रति सहानुभूति और करुणा के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए किरण वर्मा की प्रशंसा की.