नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन वीडियो को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि इंसान सुबह से शाम तक जो भी खाता है, वह किसी न किसी दुकान से खरीदता है. जहां एक व्यक्ति बाजार से सब्जियां लाता है, वहीं वह एक दुकान से दूध और अन्य डेयरी उत्पाद भी लाता है। इसी तरह हर व्यक्ति हर चीज किसी न किसी दुकान से खरीदता है। किसी दुकान से कुछ सामान खरीदते समय व्यक्ति इस बात पर भरोसा करता है कि दुकानदार सामान साफ-सुथरा रखेगा। लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद उस भरोसे पर सवाल उठने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर एक बेकरी शॉप का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दुकान मालिक दुकान के सामने झाड़ू लगा रहा है. इस दौरान वह हर चीज को एक जगह इकट्ठा कर लेते हैं। लेकिन इसके बाद जो देखने को मिला वो हैरान करने वाला है. दरअसल, वह शख्स नीचे गिरी हुई सेवइयों को एक जगह इकट्ठा करता है और फिर उन्हें जमीन से उठाकर दोबारा अपनी दुकान पर रखी सेवइयों में मिला देता है. इसी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Hygiene is illegal pic.twitter.com/epGzZurO39
— Kattappa (@kattappa_12) July 9, 2024
इस वीडियो को X पर अलग-अलग अकाउंट से खूब शेयर किया जा रहा है. अलग-अलग अकाउंट पर लोग वीडियो देखने के बाद कमेंट में अपनी राय भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वह जो कर रहा है वह अपराध है. एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों से कुछ भी नहीं खरीदना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- ये क्या कर दिया? लोगों के ये सभी कमेंट्स अलग-अलग अकाउंट के कमेंट सेक्शन से लिए गए हैं.
Also read…
Video: Thar ड्राइवर हीरो, पहनी थी सीट बेल्ट फिर भी कटा चालान!