Inkhabar

अस्पताल में कर्मचारी ने की मरीज के साथ अश्लील हरकत

लखनऊ. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बार फिर कर्मचारी द्वारा एक ऐसे काम को अंजाम दिया गया जिसके चलते अस्पताल की बदनामी के साथ-साथ थाना कर्मचारी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, वहीं थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन करते हुए मामले की शुरुआती निष्पक्ष जांच कराई गई और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 17:05:28 IST

लखनऊ. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बार फिर कर्मचारी द्वारा एक ऐसे काम को अंजाम दिया गया जिसके चलते अस्पताल की बदनामी के साथ-साथ थाना कर्मचारी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, वहीं थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन करते हुए मामले की शुरुआती निष्पक्ष जांच कराई गई और फिर धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए त्वरित आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

बता दें प्रदेश के सबसे बडे सरकारी अस्पताल एम वाय अस्पताल में एक बार फिर शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया, यहाँ अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज कराने गए एक व्यक्ति के साथ कर्मचारी मुकेश पिता बाबूलाल ने बाथरूम में ले जाकर अश्लील हरकत की. अपने साथ हुई अश्लील हरकत से परेशान मरीज ने थाने का रुख किया और संयोगितागंज थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी जिसके बाद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने मामला संज्ञान में आने के बाद बारीकी से टीम भेजकर मामले की जांच कराई और धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया और शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

वहीं, इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने कहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद उचित कार्रवाई गई है, और दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए कैम्पेनिंग चलाने की बात की जा रही है.

 

Sukesh Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर जारी कर आरोपों का दिया जवाब, कहा चुनाव के लिए मांगी गई थी फंडिंग

20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Tags