Inkhabar

UPSC: मां ने बेटी के लिए अपनी नौकरी छोड़ी, फिर बनी IAS टॉपर

नई दिल्ली: UPSC देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है. इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। सबकी अपनी अपनी अलग रणनीति होती है. इसमें अपने विषय के अनुसार पढ़ाई की प्लानिंग करते हैं. आज हम आपको खास महिला आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं।   संबंधित […]

Jagriti Awasthi
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2022 14:11:30 IST

नई दिल्ली: UPSC देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है. इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। सबकी अपनी अपनी अलग रणनीति होती है. इसमें अपने विषय के अनुसार पढ़ाई की प्लानिंग करते हैं. आज हम आपको खास महिला आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं।

 

MANIT से इंजीनियर

2020 में मध्य प्रदेश की जागृति अवस्थी ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया. जागृति मौलाना ने MANIT से एक इंजीनियर है. जागृति भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में काम करती थी, लेकिन जिला कलेक्टर बनने और सामाजिक उत्थान की दिशा में काम करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।

घबराने के बजाय और ज्यादा मेहनत की

अपने बुलंद हौसले के बावजूद जागृति का पहला प्रयास प्लानिंग के मुताबिक नहीं हुआ, हालांकि उनके संकल्प को मजबूत किया। जब कोरोना महामारी आई तो उस स्थिति में घबराने के बजाय जागृति ने उस समय और ज्यादा मेहनत की. कोरोना महामारी में इतने सारे लोगों को पीड़ित देखकर उन्हें अपने सपनों को प्राप्त करने और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए और अधिक प्रेरणा मिली।

लॉकडाउन की वजह से उन्हें भोपाल लौटना पड़ा

जागृति ने अफसर बनने के सपने को पूरा करने की ठान ली और साल 2019 में दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन ले लिया, हालांकि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से उन्हें भोपाल लौटना पड़ा, लेकिन उनकी पढ़ाई बिल्कुल नहीं रुकी, जागृति ने ऑनलाइन पढ़ाई की।

4 साल तक टीवी को ऑन नहीं किया

आईएएस बनने के लिए जागृति ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी, वहीं उनके माता पिता ने भी बहुत कुछ खो दिया. मां ने बेटी की सहायता के लिए टीचर की नौकरी छोड़ दी। घर पर 4 साल तक टीवी को ऑन भी नहीं किया गया. ये सारे त्याग जागृति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे. पहले प्रयास में जागृति प्रीलिम्स में भी असफल रही, लेकिन उन्होंने अटूट निश्चय किया और दूसरे प्रयास में टॉपर बन गई।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना