Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video : रेलवे स्टेशन पर वेंडर की गुंडागर्दी,ज्यादा पैसे मांगने पर ग्राहक को धमकाया

Viral Video : रेलवे स्टेशन पर वेंडर की गुंडागर्दी,ज्यादा पैसे मांगने पर ग्राहक को धमकाया

Railway Station Viral Video: रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में सामान बेचने वालों की मनमानी के कई मामले सामने आते हैं। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का एक वेंडर एक ग्राहक से ज्यादा पैसे मांग रहा था। जब […]

Vendor's hooliganism at railway station threatened customer
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2024 17:23:24 IST

Railway Station Viral Video: रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में सामान बेचने वालों की मनमानी के कई मामले सामने आते हैं। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का एक वेंडर एक ग्राहक से ज्यादा पैसे मांग रहा था। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने धमकाना शुरू कर दिया।

दुकानदार की बदमाशी

मामला गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का है। एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म की दुकान से केक लेने गया, लेकिन दुकानदार उससे ज्यादा पैसे मांगने लगा। जब उसने इसकी वजह पूछी तो दुकानदार गुस्से में आकर बदतमीजी करने लगा। हालांकि, व्यक्ति ने उसकी सारी हरकतों और जवाबों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

वीडियो में धमकाता दुकानदार

वीडियो में दुकानदार उस व्यक्ति को धमका रहा है और सामान वापस करने की बात कह रहा है। जब व्यक्ति ने पूछा कि आप इतने ज्यादा पैसे क्यों ले रहे हो, तो दुकानदार ने उसे वहां से चले जाने की धमकी दी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ?Avi? (@avi_nash7086)

दुकानदार पर कार्रवाई

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले @avi_nash7086 ने इंस्टाग्राम पर बताया कि आरोपी दुकानदार पर कार्रवाई हुई है और उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। इतना ही नहीं, उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगा है। व्यक्ति ने बताया कि दुकानदार मूल कीमत से दस रुपये अधिक मांग रहा था।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, “भाई, आपने एकदम सही किया, ऐसे वेंडर्स की मनमानी बढ़ गई है और बर्ताव भी अच्छा नहीं करते हैं।” एक और ने लिखा, “ये तो यात्रियों पर हमला भी कर देते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह कई रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर होता है। अगर हम इसके खिलाफ खड़े भी होते हैं तो अक्सर कार्रवाई भी नहीं होती।”

 

 

 

ये भी पढ़ें: आधी रात को आती है घरों की घंटी बजाती है, सामने आई ‘रहस्यमई स्त्री’….