Inkhabar

Video: 70 वर्षीय ससुर का 35 साल की बहू पर आया दिल, घर से फरार होकर…

लखनऊ। यूपी के मऊ से प्रेम कहानी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां 70 साल के एक ससुर ने अपने ही रिश्ते की बहू से शादी कर ली। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बुजुर्ग ससुर 10 दिन पहले बहू को लेकर भाग गया। रविवार को दोनों मंदिर पहुंचे और शादी कर […]

viral video
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 10:18:14 IST

लखनऊ। यूपी के मऊ से प्रेम कहानी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां 70 साल के एक ससुर ने अपने ही रिश्ते की बहू से शादी कर ली। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बुजुर्ग ससुर 10 दिन पहले बहू को लेकर भाग गया। रविवार को दोनों मंदिर पहुंचे और शादी कर ली। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है।

जानिए पूरा मामला

बगल में स्थित पुलिस चौकी के जवानों ने मंदिर में लोगों की भीड़ देखी तो वो भी मौके पर पहुंचे। पुलिस वालों ने भी शादी के दौरान हस्तक्षेप नहीं किया। मौके पर मौजूद युवाओं ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की शादी पर आपत्ति जता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय बुजुर्ग के 5 बेटे हैं। महिला के परिवार में पति और बच्चे हैं।

गांव का कोटेदार है बुजुर्ग

ससुर और बहू में अफेयर कब से शुरू हुआ, इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जब दोनों घर से फरार हो गए तो लोगों को इनकी प्रेम कहानी का पता चला। घटना दवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का बताया जा रहा। बुजुर्ग हरिशंकर गांव का कोटेदार बताया जा रहा। उसने अपने से आधी उम्र की विवाहिता से कब प्यार कर लिया, पता नहीं चला।

 

बुजुर्ग ससुर ने भर दी बहू की मांग

10 दिन पहले जब दोनों घर से गायब हुए तो परिजनों ने कई जगह तलाश की लेकिन ढूंढ नहीं पाए। फिर अचानक रविवार को शादी कर ली। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने सिर पर चुंदरी डाले हुए हैं। दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाते हैं। महिला की मांग में पहले से ही सिंदूर लगा हुआ था लेकिन ससुर ने फिर से अपने थैले से सिंदूर निकालकर उसकी मांग भर दी। शादी के बाद लोगों ने महिला को बुजुर्ग पति का पैर छूने को कहा।

 

शराब की दुकान के पोस्टर पर लिखा ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’, आगबबूला कलेक्टर ने संचालक पर लगाया जुर्माना