नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है। इन वीडियो में कुछ ऐसे होते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं और कुछ ऐसे जो हमें भावुक कर देते हैं। इन वायरल वीडियो में मजेदार घटनाएं शामिल होती हैं। ये इंसानियत भरे पल, जानवरों के प्यारे काम, या फिर सामाजिक मुद्दों पर आधारित वीडियो होते हैं। परंतु कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा भी वायरल हो जाता है जिसको देख कर दिल दहल जाता है। इस बार भी एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक युवक को एक गधा मौत के बिल्कुल करीब लो जाता है। ये खौफनाक नजारा देख के आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर किस समय क्या वायरल हो जाए इस बात का किसी को पता नहीं चल पाता है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक युवक गधे के ऊपर सवार हुआ बैठा है। युवक गधे पर बैठकर पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर जा रहा है। परंतु इसी बीच गधा युवक की मौत की वजह बनते-बनते बचा है। दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गधा चलते चलते अचानक पहाड़ के किनारे पर युवक को ले जाता है। और फिर किनारे के बिल्कुल पास खाई के सामने रूक जाता है और वापस मुड़ जाता है। हालांकि युवक की किस्मत अच्छी थी जो वह गधे के चक्कर में पहाड़ से नीचे गिरने से बच गया। क्योंकि अगर गधा अपना अगला पांव आगे बढ़ाते तो सब खत्म हो जाता। परंतु गधे ने सही समय पर टर्न ले लिया और युवक की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार ये वीडियो कहां का है, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि अगली बार ध्यान रखना भाई, आज तो आप बच गए। एक और यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि युवक से ज्यादा समझदार तो गधा है जिसने समय रहते रास्ता बदल लिया। इसके अलावा कुछ लोगों ने युवक को ट्रोल भी किया है और उसका मजाक भी बनाया है।
View this post on Instagram
Also Read…
भारत में गिद्धों की घटती आबादी से बढ़ रहा संकट, चौंकाने वाली रिपोर्ट में हुआ खुलासा