Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: कानपुर में महिला ने दिया एक साथ कई बच्चों को जन्म, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

VIDEO: कानपुर में महिला ने दिया एक साथ कई बच्चों को जन्म, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। इन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं। यह खुशखबरी सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2024 13:46:29 IST

नई दिल्ली: कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। इन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं। यह खुशखबरी सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों में उत्साह की लहर दौड़ गई। एक निजी अस्पताल में डॉ. प्रिया गुप्ता की टीम ने सर्जरी के जरिए सफलतापूर्वक महिला का प्रसव कराया।

तीन बच्चों को दिया जन्म

घटना कानपुर के एक निजी अस्पताल की है। कानपुर देहात की गर्भवती महिला इलाज के लिए कानपुर के इस अस्पताल में आई थी, जहां गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने सर्जरी के माध्यम से सुरक्षित रूप से तीनों बच्चों का जन्म करवाया। डॉक्टरों के अनुसार, मां और तीनों नवजात स्वस्थ हैं। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि यह एक दुर्लभ मामला है क्योंकि ट्रिपल डिलीवरी (एक साथ तीन बच्चों का जन्म) सामान्यतः कम ही देखने को मिलता है। “यह एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी, लेकिन हमारी मेडिकल टीम ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

परिवार की खुशी

मां और बच्चों के ठीक होने की खबर सुनकर परिवार के लोग बहुत खुश हैं। पिता ने बताया कि डॉक्टरों की मेहनत और उचित देखभाल की वजह से मां और तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं यह उनके जीवन का सबसे यादगार दिन है। उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल की टीम को धन्यवाद दिया। जन्म के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें परिवार के लोग अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में मौजूद लोग इस अनोखी घटना को देखकर भावुक और उत्साहित हैं।

Also Read…

मुस्लिम से निकाह न करें…,दूसरी शादी को लेकर सानिया मिर्जा के फैंस ने कह दी बड़ी बात, इंटरनेट पर मचा बवाल

VIDEO: ठेके पर शराब पीने आए थे तीन युवक, एक को आया हार्ट अटैक तो छोड़कर भागे बाकी दोस्त, देखें वीडियो