Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: शेरों के बीच वेश बदलकर फोटो खिंचवाने पहुंचा युवक, रोंगटे खड़े कर देगा ये खौफनाक नजारा

Video: शेरों के बीच वेश बदलकर फोटो खिंचवाने पहुंचा युवक, रोंगटे खड़े कर देगा ये खौफनाक नजारा

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों की अजीबो-गरीब हरकत वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो कुछ वीडियो ऐसे देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में हैरान करने देने वाले होते हैं। ऐसे वीडियो को देख कर ज्यादातर लोगों को यकीन नहीं होता है कि क्या ऐसा सच में हो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 10:47:19 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों की अजीबो-गरीब हरकत वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो कुछ वीडियो ऐसे देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में हैरान करने देने वाले होते हैं। ऐसे वीडियो को देख कर ज्यादातर लोगों को यकीन नहीं होता है कि क्या ऐसा सच में हो सकता है? इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक युवक शेरों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उन्ही का रूप धारण कर के उनके बीच चला जाता है। ये नजारा वाकई में चौंका देने वाला है।

फोटो खिंचवाने के लिए युवक बना शेर

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक घने मैदान में दो शेर मौजूद हैं। शेरों के पास एक इंसान उन्हीं का वेश धारण कर के उनके बीच पहुंच जाता है। इतना ही नहीं शख्स उन शेरों के बीच में जाकर खड़ा हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स इस वेश में बिल्कुल शेर ही लग रहा है। इतना ही नहीं शेर और युवक आपस इस दौराम आपस में काफी मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एक समय के लिए ये नजारा काफी डरा देने वाला है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर भी युवक के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान आप ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि शेर भी युवक को की वेशभूषा से काफी कनफ्यूज है। वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि युवक असल में शेर है या नहीं।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि युवक को कोई अंदाजा नहीं है कि ऐसी मस्ती करने में उसकी जान भी जा सकती हैं। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होते ही इसको अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि आज कल लोगों को अपनी जान की कोई परवाह नहीं है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि सच में युवक की हिम्मत को मानना पड़ेगा जो उसने ऐसा काम किया है।

Also Read…

भारत में गिद्धों की घटती आबादी से बढ़ रहा संकट, चौंकाने वाली रिपोर्ट में हुआ खुलासा