Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: मक्का में अद्भुत और खौफनाक नजारा, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, देखिए…

Video: मक्का में अद्भुत और खौफनाक नजारा, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, देखिए…

नई दिल्ली: कई बार प्रकृति अपने ऐसा रूप दिखाती है जिसे देखकर कलेजा कांप उठता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसमें आसमान बिजली अलग ही तांडव दिखा रही है.

saudi Arabia lightning
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2024 21:37:33 IST

नई दिल्ली: कई बार प्रकृति अपने ऐसा रूप दिखाती है जिसे देखकर कलेजा कांप उठता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसमें आसमान बिजली अलग ही तांडव दिखा रही है. इस घटना की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे हैं.

क्लॉक टावर

यह घटना सऊदी अरब के मक्का का है जो इस्लाम धर्म के एक पवित्र स्थान के रूप में जाना जाता है. यहां दुनिया का सबसे बड़ा क्लॉक टावर है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में मक्का में भयंकर तूफान आया था, जिसमें क्लॉक टावर पर गिरते हुए देखा गया था जो डरा देने वाला नजारा था.

दुनिया हैरान

आपको बता दें कि सऊदी अरब का मक्का जो इस्लाम धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं क्लॉक टावर पर गिरी बिजलियों ने डराकर ऱख दी है. इस नजारे को इंटरनेट पर देखकर सभी सहम उठे. वीडियो में देख सकते है कि बिजली पहले पत्ते के आकार में नजर आती है फिर एक सीधी आकार में दिखती है. साथ ही बिजली की आवाज भी सुनाई दे रही है.

खौफनाक नजारा

इस वीडियो को एक्स पर @Mal_hothaly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि धार्मिक शोज में जब इंद्रदेव अपना वज्र छोड़ते थे तो ऐसा ही नजारा दिखाता है.

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!