नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में एक महिला साड़ी पहने हुए सिंगापुर की सड़कों पर घूमती हुई दिख रही है। भारतीय कहीं भी रहें, अपनी संस्कृति और संस्कार कभी नहीं भूलते। अपनी संस्कृति को हमेशा अपने साथ रखें. यही तो हम भारतीयों की खूबसूरती है. भारत के लोगों का रहन-सहन और पहनावा पूरी दुनिया में मशहूर है. हर साल कई विदेशी भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर भारत घूमने आते हैं. ऐसे ही सोशल मीडिया पर भारतीय संस्कृति को दर्शाता एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर भारतीय को गर्व महसूस होगा।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पति के साथ सिंगापुर की सड़कों पर घूमती नजर आ रही है. महिला ने मराठी संस्कृति के अनुरूप लाल साड़ी पहनी हुई है और अपने पति के साथ मेट्रो में कहीं जाती हुई नजर आ रही है. मेट्रो में पूरे रास्ते महिला को साड़ी में देखकर सिंगापुरवासी हैरान रह गए। सभी लोग बार-बार महिला की ओर देखते रहे। महिला का पति भी भारतीय परिधान में है.
View this post on Instagram
मेट्रो से उतरने के बाद महिला सिंगापुर में किसी जगह पहुंचती है. महिला को देखकर वहां मौजूद लोग उसकी फोटो खींचने लगते हैं. वह महिला के साथ अपनी फोटो भी लेता है. किसी महिला को इस तरह साड़ी पहने हुए देखकर वहां मौजूद लोग चुंबक की तरह उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं। कुछ ही देर में फोटो खींचने को लेकर महिला से झड़प हो गई। महिला एक-एक कर लोगों के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आई।
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gauravsanap_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 26 लाख लोग देख चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. ऐसे में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- हमारी पोशाक पूरी दुनिया में एक अनोखी पहचान है. दूसरे ने लिखा- हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है, हमें इसे कभी नहीं भूलना चाहिए.
Also read…
Jagannath Rath Yatra: 7 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, जानें इसका महत्त्व और इतिहास