Inkhabar

Video: शादी के पहले दुल्हन ने किया धाकड़ डांस तो देखते रहे गए लोग

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी से ठीक पहले एक दोस्त के साथ जमकर डांस कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Video: bride dance before marriage left the family shocked
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2018 20:12:10 IST

नई दिल्ली. यूं तो शादी करना हर लड़की का सपना होता है लेकिन शादी के साथ ही वो कही न कहीं जिम्मेदारियों के बीच अपनी आजादी को खोया हुआ महसूस करती है. ऐसे में आज के समय में लड़कियां शादी से पहले अपने कई ख्वाब पूरे कर लेना चाहती हैं जैसे देश- विदेश घूमना, दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना, डांस करना आदि. ऐसी ही एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है जो अपनी शादी से ठीक पहले अपनी खास दोस्त के साथ धाकड़ डांस कर रही है. दुल्हन के लिबास में लड़की पंजाबी गाने ‘गैंगलैंड’ पर वेस्टर्न स्टाइल का डांस कर रही है. दुल्हन के जबरदस्त स्टेप्स और चेहरे का एटीट्यूट देख कोई भी चौंक जाएगा.

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के गाने पर थिरक रही इस दुल्हन की वीडियो संभवत: पंजाब का है. इस वीडियो को सोशल मीडिया को काफी बार देखा गया. साथ ही लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ लिखा है कि जब आपकी शादी हो और आप अपने दोस्त के साथ आखिरी बार बेशर्मी के पल जी रहे हो तो ऐसा होता है और वीडियो में दुल्हन वाकई बेफिक्र होकर जमकर नाच रही है.

https://www.facebook.com/hotrelationshipx/videos/950554968454442/

 

वह आम दुल्हनों का तरह सिर झुकाकर शालीनता नहीं दिखा रही बल्कि शादी के पहले के पलों को बेहतर तरीके से जी रही है. बता दें कि जिस गाने पर लड़की नाच रही है वह मनकीरत का है जिन्हें पंजाबी इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है और उनके कई गाने चर्चित हैं.

VIDEO: स्कूल में पढ़ने की उम्र में 15 साल के इस लड़के ने गेंदबाजी से मचाया कोहराम

VIDEO: मनीष पांडे ने हवा में उछलते हुए लिया ऐसा कैच, थम गईं दर्शकों की सांसें

Tags