नई दिल्ली: आज के समय में जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं उनमें से ज्यादातर लोग स्पीड के बारे में जरूर जानते होंगे. स्पीड का असली नाम डैरेन वॉटकिंग जूनियर है जो एक अमेरिकी यूट्यूबर हैं. एक यूट्यूबर होने के अलावा, वह एक रैपर और ऑनलाइन स्ट्रीमर भी हैं. इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रफ्तार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी कुछ पल के लिए चौंक जाएंगे.
सोशल मीडिया पर इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि स्पीड एक खाली सड़क पर खड़ी है. इसके बाद वह कुछ दूरी पर खड़ी कार को अपनी ओर आने का इशारा करता है. गाड़ी चलते-चलते स्पीड पकड़ लेती है और कुछ ही देर में उस स्पीड के करीब पहुंच जाती है. इस दौरान स्पीड एक छलांग लगाती है और जब तक वह नीचे आता है कार उसके नीचे से गुजर जाती है. ऐसे में स्पीड ने खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इस खतरनाक स्टंट को करने की कोशिश न करें क्योंकि इसमें गंभीर चोट लगने या मौत होने की आशंका ज्यादा है।
i just jumped over a car it was so scary ? pic.twitter.com/MNchIaUg2W
— Speed⭐️ (@ishowspeedsui) July 25, 2024
इस वीडियो को स्पीड ने उसने खुद अपने X हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं बस एक कार के ऊपर से कूद गई, यह बहुत डरावना था.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आपकी मौत हो सकती थी. एक अन्य यूजर ने लिखा- उन्होंने कंटेंट के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. तीसरे यूजर ने लिखा- उसे लगता है कि उसकी दो जिंदगियां हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ये पागलपन है.
ALSO READ….
महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट, दूसरे देशों से आयात करने की हो रही तैयारी