Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: रिटायमेंट स्पीच के दौरान थम गई बैंक मैनेजर की सांसें, साथ बैठे अधिकारियों के उड़े होश

Video: रिटायमेंट स्पीच के दौरान थम गई बैंक मैनेजर की सांसें, साथ बैठे अधिकारियों के उड़े होश

बैंक ऑफ बड़ोदा के मुख्य प्रबन्धक अपने रिटायरमेंट के दौरान अधिकारियों के बीच अंतिम भावपूर्ण संबोधन दे रहे थे कि इतने में बोलते बोलते उनकी सांसें रुक गईं और आवाज थम गई.

बैंक मैनेजर
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2018 18:12:22 IST

नई दिल्ली. मनुष्य के जीवन का कोई ठिकाना नहीं होता यानि कब किन हालातों में किसकी मृत्यु हो जाए नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ जब बैंक ऑफ बरोडा के मुख्य प्रबन्धक महोदय के रिटायर होने पर उनका फेयरवेल हो रहा था. अधिकारियों की बैठक चल रही थी और मुख्य प्रबन्धक अपना अंतिम भावपूर्ण संबोधन दे रहे थे कि इतने में बोलते बोलते उनकी सांसें रुक गईं और आवाज थम गई. देखते ही देखते उनकी मृत्यु हो गई. बैठक में अचानक उनके देहांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुख्य प्रबन्धक की आकस्मिक मौत का ये वीडियो देखकर उनके जानने वालों को शायद यकीन ही नहीं हुआ होगा की अपने ही रिटायमेंट के दिन इस तरह से उनकी मृत्यु हो जाएगी. पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जहां किसी राजनेता को संसद में बोलते हुए हार्ट अटैक आ गया तो किसी कलाकार की मंच पर ही दम तोड़ दिया. हाल ही में जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की भी बाथ टब में डूब जाने से अचानक मौत हो गई. हालांकि इसको लेकर कारण अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन इसे प्रकृतिक मौत बताकर जांच बंद कर दी गई है.

https://www.facebook.com/shiben.raina/videos/1753729264678408/

गौरतलब है कि कई बार लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान भी पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे लोगों की सांसे अचानक थम गईं. मानो अचानक ही उनकी परमात्मा में लीन हो गयी.   मुख्य प्रबन्धक महोदय की मृत्यु के इस वीडियो को शिबेन रैना नाम के शख्स ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है कि अंग्रेज़ी की यह कहावत ठीक ही कहती है:”Death keeps no calender.”मनुष्य की क्षण-भंगुरता का जीवंत प्रमाण.

इस युवक ने ढोल पर किया ऐसा डांस जिसे देखकर आप भी पीट लेंगे अपना सिर

Making Video: उर्वशी रौतेला और करण वाही के बीच इस तरह शूट हुआ ‘हेट स्टोरी 4’ का बोल्ड सीन्स से भरपूर गाना ‘बदनामियां’

अब झलका अजिंक्य रहाणे का दर्द, बोले- साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत सकते थे

Tags