Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: लो जी अब भूत भी करने लगे एक्सरसाइज, चलती मशीनों को देखकर पुलिस भी हुई हैरान, देखें वीडियो

Video: लो जी अब भूत भी करने लगे एक्सरसाइज, चलती मशीनों को देखकर पुलिस भी हुई हैरान, देखें वीडियो

सोशल मीडिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं, जहां पार्क में लगे ओपन जिम की मशीन अपने आप चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपने ऐसा नजारा शायद ही पहले देखा हो, परंतु ऐसा सच में हो रहा है। इस पार्क में ओपन जिम की मशीनें अचानक अपने आप चलने लगीं।

ghosts
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2024 09:13:32 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं, जहां पार्क में लगे ओपन जिम की मशीन अपने आप चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपने ऐसा नजारा शायद ही पहले देखा हो, परंतु ऐसा सच में हो रहा है। इस पार्क में ओपन जिम की मशीनें अचानक अपने आप चलने लगीं। उन्हें देखकर ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई अदृश्य शक्ति मशीनों से एक्सरसाइज कर रही हो। आस-पास खड़े पुलिसकर्मी भी इस नजारे को देखर सन्न रह गए हैं।

भूत को चढ़ा एक्सरसाइज का चस्का

यह वीडियो सोशल मीडियी पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पार्क में कुछ ओपन जिम की मशीन अपने आप चल रही हैं। जब लोगों ने इन मशीनों को देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पार्क का नजारा देखकर हैरान हो गए। पुलिस वालें भी समझ नहीं पा रहे थे कि यह किस कारण से हो रहा था। इसके बाद जिम मशीनों की पुलिसकर्मियों ने खुद जांच की, लेकिन उन्होंने भी कोई स्पष्ट कारण नहीं पाया कि ये मशीनें अपने आप कैसे चल रही थीं। सोशल मीडिया पर भी इस अजीबो-गरीब घटना को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे।

वीडियो वायरल

वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ का मानना था कि शायद इलेक्ट्रिकल खराबी या तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है, जबकि कुछ ने इसे एक अलौकिक घटना के रूप में देखा। कुछ लोगों ने इसे भूत का एक्सरसाइज कहकर मजाक उड़ाया, जबकि कुछ इसे अदृश्य शक्तियों से जोड़ने लगे। इस वीडियो को raisheditz नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। .हालांकि यह घटना कहां और किस जगह की है इसके बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ? (@raisheditz)

Also Read…

खतरे में लाखों लोगों की जान, भूकंप से हिला कैलिफोर्निया, Video देखकर दहल जाएगा दिल

पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड