Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • हाथ में ब्रश लेकर सेबों को रंगते दिखा दुकानदार का वीडियो वायरल

हाथ में ब्रश लेकर सेबों को रंगते दिखा दुकानदार का वीडियो वायरल

आजकल यही कहा जाता है की आज के टाइम में जो खाने का सामान मार्किट में मिल रहा है, वो पूरी तरह शुद्ध और साफ नहीं है।

Video of shopkeeper seen painting apples with brush in hand
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 17:34:06 IST

Viral Video: आजकल यही कहा जाता है की आज के टाइम में जो खाने का सामान मार्किट में मिल रहा है, वो पूरी तरह शुद्ध और साफ नहीं है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें फल से लेकर सब्ज़ी तक में केमिकल का इस्तेमाल और मिलावट करते देखा जा सका है। फलों और सब्ज़ियों को ताज़ा रखने के लिए इंजेक्शन भी लगाए जाते है । इसी वजह से कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारी तेजी से लोगो को अपनी चपेट में ले रही है। इंसान खुद को सेफ रखने के लिए एक बार को बाहर का खाना या जंक फूड खाना छोड़ सकता है। लेकिन उसे जीवित रहने के लिए और शरीर को ताकत देने के लिए सब्जी और फल तो खाने ही पड़ेंगे. लेकिन इंसान तब क्या करे, जब इनमें भी जहर ही मिला हो?

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुकानदार सेबों को लाल रंग से रंगता दिख रहा है। इस वीडियो को @Tiwari__Saab नाम के अकाउंट से X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि दुकानदार के सामने बेरंग सेब रखे हैं और एक कटोरी में लाल रंग घुला हुआ पानी है। दुकानदार ब्रश की मदद से सेबों पर रंग लगा रहा है ताकि वे अधिक लाल दिखें।

देखे वीडियो

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी चिंता जताई है। एक यूजर ने कहा, “बहुत ही खतरनाक काम हो रहा आजकल।” दूसरे ने कहा, “अब तो मार्किट से कुछ भी खरीदने का मन नहीं होता।” तीसरे यूजर ने लिखा, “वायरल होने के बाद भी इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पाती, लोगों की हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।”

फल और सब्जियों में मिलावट की समस्या

आज के समय में खाने के सामान में मिलावट एक गंभीर समस्या बन गई है। इस तरह के वीडियो यह दिखाते हैं कि कैसे फल और सब्जियों पर केमिकल और रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। वीडियो कहां का है और कब बनाया गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसे अब तक 23 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें: यमुना बाढ़ क्षेत्र में अवैध बस्तियों पर DDA कर सकता है डिमोलिशन, हाई कोर्ट ने दी अनुमति