Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अजीबोगरीब ऑमलेट का वीडियो हुआ वायरल, मिरिंडा और बिस्कुट के साथ बना स्ट्रीट फूड

अजीबोगरीब ऑमलेट का वीडियो हुआ वायरल, मिरिंडा और बिस्कुट के साथ बना स्ट्रीट फूड

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि स्ट्रीट फूड वेंडर भी तेजी से इस दौड़ में भाग रहे हैं। फेमस होने की ललक में वे किसी भी चीज को बर्तन में डालकर पका रहे हैं। ऐसे में आपने कई तरह के ऑमलेट खाए होंगे, लेकिन क्या आपने […]

Video of strange omelette went viral made with mirinda and biscuits
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2024 15:16:01 IST

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि स्ट्रीट फूड वेंडर भी तेजी से इस दौड़ में भाग रहे हैं। फेमस होने की ललक में वे किसी भी चीज को बर्तन में डालकर पका रहे हैं। ऐसे में आपने कई तरह के ऑमलेट खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी मिरिंडा और बिस्कुट वाला ऑमलेट खाया है? शायद नहीं, और वीडियो देखने के बाद आप कभी खाना भी नहीं चाहेंगे। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो में क्या कुछ है।

ऑमलेट में मिरिंडा और बिस्कुट का मेल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर अजीब तरह का ऑमलेट बना रहा है। वेंडर के हाथ में जो भी आ रहा है, वह बस उसे ऑमलेट में डालता जा रहा है। हद तो तब हो जाती है जब वेंडर ऑमलेट में मिरिंडा और बिस्कुट डाल देता है। सबसे पहले वेंडर बर्तन में मिरिंडा डालकर उसे गर्म करता है, फिर उसमें बिस्कुट डालता है और अंडे के साथ पकाता है। इसके बाद वह कच्चा तेल डालकर ब्रेड को रख देता है और पकाने के लिए जैसे ही पलटता है, आधा ऑमलेट बर्तन से नीचे गिर जाता है। इसके बाद वह उसमें और कच्चा तेल डालकर ऊपर से सॉस डालता है और ग्राहक को परोस देता है।

देखे वीडियो

 

यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो को .foodie_insaan. नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यूजर्स वीडियो पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई, इससे बुरी चीज नहीं मिली थी क्या बनाने को, मैं आज के बाद कभी ऑमलेट नहीं खाऊंगा।” एक और यूजर ने लिखा, “यह ऑमलेट मेरा कुत्ता भी नहीं खाएगा।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “दुनिया की सबसे खराब मील मैंने आज देखी है।” इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या फेमस होने के लिए स्वाद और सेहत से समझौता करना सही है?

 

ये भी पढ़ें: Video: देहरादून की गुफा में फंसे हजारों लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल