Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: फ्लाइट की टॉयलेट में ही शारीरिक संबंध बनाने लगा अजनबी जोड़ा, पकड़े गए तो मचा हड़कंप

Video: फ्लाइट की टॉयलेट में ही शारीरिक संबंध बनाने लगा अजनबी जोड़ा, पकड़े गए तो मचा हड़कंप

गैटविक से मेक्सिको के केनकन जा रही एक फ्लाइट जैसे ही टेक-ऑफ हुई, एक महिला और एक पुरुष संबंध बनाने के लिए टॉयलेट में एक साथ घुस गए. इसकी खबर लगते ही फ्लाइट में हंगामा मच गया.

fine of 20,000 for cancellation of flights
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2018 23:12:07 IST

नई दिल्ली. कई बार फ्लाइटों में अजीबो गरीब लोगों से मुलाकात हो जाती है जो सह यात्रियों को अपनी हरकतों से चौंका देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब इंग्लैंड के गैटविक से मेक्सिको के केनकन जा रही वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट में एक महिला और एक पुरुष को कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ लिया गया. खबर है कि गैटविक से ‘फ्लाइट VS93’ जैसे ही टेक-ऑफ हुई, एक महिला और एक पुरुष संबंध बनाने के लिए टॉयलेट में एक साथ घुस गए. इसकी खबर लगते ही फ्लाइट में हंगामा मच गया. एयरलाइन कंपनी ने इस घटना की पुष्टि की है और साथ ही ग्राहकों की सुरक्षा और हितों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एयरलाइन ने साफ किया है कि वह इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. दरअसल 13 मार्च को हुई इस घटना में एक अजनबी जोड़े को फ्लाइट के टॉयलेट में जाते हुए एक व्यक्ति ने देख लिया था जिसके बाद उसने फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी. 

https://youtu.be/qIm5Y7-dFMU

मामले को समझकर फ्लाइट अटेंडेंट ने जाकर टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुला तो दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे और शर्मिंदा नजरों के साथ बाहर आ रहे थे. लोग उन्हें देखकर चौंक गए क्योंकि वे दोनों दरअसल आपस में अजनबी थे. बताते चलें कि कुछ समय पहले एक अन्य मामले में महिला को फ्लाइट के एसी में अंडरवियर सुखाते देखा गया था. उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

खतरनाक सांपों को KISS करने के लिए मशहूर अबु जरीन हुसैन की कोबरा के काटने से मौत

VIDEO: सिंहली सीखते नजर आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कहा-‘बहुत कठिन है ये’

Tags