Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: “दस आ जाएंगे-एक कॉल मारूंगी तो…”, बीच सडक पर लड़की का शुरू हुआ ड्रामा, वीडियो देखकर आ जाएगा गुस्सा!

Video: “दस आ जाएंगे-एक कॉल मारूंगी तो…”, बीच सडक पर लड़की का शुरू हुआ ड्रामा, वीडियो देखकर आ जाएगा गुस्सा!

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसी कारण से युवती के एक बाइक सवार युवक के साथ एक्सीडेंट होते-होते बचता है। हालांकि कोई खतरनाक हादसा नहीं होता है परंतु इसके बाद बीच सड़क पर जो कुछ हुआ, उसने लोगों का ध्यान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2024 13:08:07 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसी कारण से युवती के एक बाइक सवार युवक के साथ एक्सीडेंट होते-होते बचता है। हालांकि कोई खतरनाक हादसा नहीं होता है परंतु इसके बाद बीच सड़क पर जो कुछ हुआ, उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से?

युवती की हरकत देखरप चौंक जाएंगे

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती सड़क पर जब स्कूटी लेकर जा रही होती है तो वह अपनी स्कूटी को संभाल नहीं पाती है और सड़क पर गिर जाती है। इसके बाद वह झल्ला कर उठती है और गुस्से से बाइक सवार युवक पर चिल्लाने लगती है। वीडियो में दिख रही लड़की बाइक सवार युवक पर आरोप लगाती है कि वह बाइक सही तरीके से नहीं चला रहा था। इसके बाद युवक को वह धमकी देती है और गुस्से में कहती है कि एक कॉल मारूंगी तो दस आ जाएंगे। उसके ऐसा कहने का मतलब यह है कि वह एक बार फोन कर के किसी को भी बुला सकती है और उसे सबक सिखा सकती है।

लोग कर रहे हैं ट्रोल

जानकारी के मुताबिक वीडियो दिल्ली के एक व्यस्त ट्रैफिक इलाके का है। युवती स्कूटी चलाती है और अचानक अपनी स्कूटी को रोड की दूसरी साइड पर मोड़ लेती है। जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर जाती है। धमकी मिलने के बाद युवक अपने बचाव में कहता है कि इसमें उसकी गलती नहीं थी। उसने सही तरीके से बाइक चलाई थी। परंतु युवती की अचानक हरकत के कारण वह असहज स्थिति में आ जाता है। इसके बाद दोनों के बीच काफी जमकर बहस होने लगती है। लड़क पर खड़े लोग भी दोनों का यह झगड़ा देखने के लिए वहां इकट्ठा हो जाते हैं। इस वीडियो के देखने के बाद लोगों ने लड़की की इस हरतर पर उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं इस वीडियो पर मीम्स और चुटकुले भी बनाए गए हैं।

 Also Read…

एक ही लड़की से होती है सभी भाइयों की शादी, ऐसे तय होता पति का समय; भारत के इस गांव में चल रही महाभारत की प्रथा

कम कपड़ों वाली लड़की का “रेप” करना देशभक्ति-बेटी से संबंध बनाना जायज, मिस्र के मौलवी का भड़काऊ बयान वायरल