Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए दौड़ाई थार, सामने से आई मालगाड़ी और फिर… देखें वीडियो

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए दौड़ाई थार, सामने से आई मालगाड़ी और फिर… देखें वीडियो

नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर में सोमवार को एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर अपनी महिंद्रा थार कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे में धुत होकर रील शूट करने के लिए अपनी गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर ले गया। इसी दौरान उसने पटरी पर मालगाड़ी को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2024 08:54:54 IST

नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर में सोमवार को एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर अपनी महिंद्रा थार कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे में धुत होकर रील शूट करने के लिए अपनी गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर ले गया। इसी दौरान उसने पटरी पर मालगाड़ी को आते देखा तो उसने कार को ट्रैक से हटाने की कोशिश की लेकिन गाड़ी फंस गई।

रेलवे ट्रैक पर फंसा युवक

एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे ट्रैक पर एक कार दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो राजस्थान के जयपुर शहर का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के लिए रील शूट करने के लिए नशे में धुत व्यक्ति अपनी एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर ले गया था। हालांकि, जब उसने मालगाड़ी को आते देख उसे ट्रैक से हटाने की कोशिश की तो उसकी कार फंस गई। समय रहते ट्रेन को लोको पायलट ने रोक दिया, इसलिए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

भाग गया युवक

रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की कार को बाहर निकालने में वहां मौजूद कुछ लोगों ने मदद की, जिसके बाद वह जल्दी से 20-30 मीटर पीछे करके कार को सड़क पर लाया और भाग गया। भागने की कोशिश में उसने कथित तौर पर तीन लोगों को टक्कर भी मारी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक से थार चालक गाड़ी हटाने की कोशिश कर रहा है और उसके पास कुछ लोग और पुलिस अधिकारी खड़े हैं। उसको भागता देख फौरन पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया गया।

Also Read…

इन खास 5 राशियों की पर्सनल लाइफ में होने वाला है बदलाव, पड़ेगी जब चंद्रमा की दृष्टि तो बनेंगे बिगड़े काम

आज है तुलसी और शालिग्राम विवाह, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त