Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: इस हेयरड्रेसर की कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से बाल कटवाते हैं लोग

VIDEO: इस हेयरड्रेसर की कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से बाल कटवाते हैं लोग

रशियन हेयर ड्रेसर डैनिल इस्टोमिन के पास लोग कैंची से नहीं बल्कि कुल्हाड़ी से बाल कटवाने के लिए ​आते हैं. डैनिल इस्टोमिन ने अपने इस कारनामें का एक वीडियो भी शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कुल्हाड़ी
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2018 21:28:56 IST

नई दिल्ली. लोगों को बाल कटवाते आपने कई बार देखा होगा लेकिन इसके लिए जान की बाजी लगा देने वाले लोग शायद ही देखे हों. दरअसल यह खबर ​कुल्हाड़ी से बाल काटने वाले एक हेयर ड्रेसर से जुड़ी हुई है. रशियन हेयर ड्रेसर डैनिल इस्टोमिन के पास लोग कैंची से नहीं बल्कि कुल्हाड़ी से बाल कटवाने के लिए ​आते हैं. डैनिल ने एक विडियो के जरिए अपनी हेयर कटिंग का नमूना भी दिखाया है. वीडियो में देखें तो कुल्हाड़ी कस्टमर के सिर के बिलकुल नजदीक से जाती है लेकिन वह बिना डरे बाल कटवाता है. डैनिल की मानें तो कैंची से बाल काटने से अधिक आसान कुल्हाड़ी से बाल काटना है. डैनिल बालों को जोर से कुल्हाड़ी मारते हुए इतनी सफाई से बाल काट रहे हैं कि सिर्फ बाल ही कट रहे हैं बाकी किसी को जरा भी चोट नहीं आ रही. इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर भी लोग हैरान हैं

हाल ही में यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 45 हजार के करीब लोग देख चुके हैं और इस पर बेहतरीन कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग इस तरह बाल कटवाकर इसे एडवेंचर से कम नहीं बता रहे. इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि जितना रिस्क हेयर ड्रेसर को लेना पड़ रहा है उससे कहीं ज्यादा रिस्क कस्टमर को लेना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर अकसर ही ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं जिनसे हमें देश और दुनिया के कोनों में छुपी प्रतिभाओं के बारे में जानकारी मिलती है.

Video: OMG सनी लियोनी के जिस्म पर चढ़ा सांप, बेबी डॉल की निकल गई चीख

VIDEO: लालू यादव के नेता प्रदीप देव ने नोट उड़ाते हुए बार गर्ल के साथ लगाए ठुमके, स्टेज पर की फायरिंग

https://youtu.be/oofgK7c2dL4

Tags