Inkhabar

Video: गुजरात के अमरेली में 7 शेरों ने मिलकर किया एक सूअर का शिकार

गुजरात के अमरेली में 7 शेरों ने मिलकर एक सूअर को अपना शिकार बना लिया. शेरों के बीच बुरी हालत में छटपटा रहे सुअर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शेर मिलकर सुअर के शरीर को नोंच रहे है.

7 शेर
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2018 22:14:28 IST

गांधीनगर. गुजरात के अमरेली जिले में शेरों के एक झूंड ने एक सूअर का शिकार कर डाला. इस घटना को रात के अंधेरे में किसी ने कैमरे कैद कर लिया. वीडियो में शेरों के बीच अधमरा सा नजर आ रहा सूअर रह- रह कर छटपटा रहा है. उसे घेरकर खड़े 7 शेर उसके शरीर को बुरी तरह नोच रहे है. इस वीडियो के देखकर किसी को भी सूअर की हालत पर तरस आ जाएगा. शेरों द्वारा इस सुअर के शिकार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें शेर घेरकर सुअर को मार रहे हैं. बेजुबान जानवर की इस असहाय सी हालत का कैमरे में कैद नजारा खौफनाक है.

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में गिर गया था जिसके बाद समय पर मदद न मिलने से वह अपनी जान गवां बैठा था. वहीं एक अन्य वीडियो में किसी अजगर सांप ने हिरण को जिंदा निगल लिया था और महीने भर तक न हिल पाने की हालत में आ गया था.

इससे अलावा भी कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में शेरों के घुस आने या बच्चों और आम लोगों पर हमला करने के कई वीडियो सामने आते रहे हैं. जहां लोग शेर के चंगुल से पीड़ित को बचा तो नहीं पाए लेकिन उस मंजर को कैमरे में कैद जरूर कर लिया. ऐसी स्थिति में समय पर वन विभाग की मदद मिलने से कई बार लोगों की जानें भी बचाई गईं.

Social Viral: अपनी ही शादी में दूल्हे ने की WWE चैंपियन अंडरटेकर स्टाइल में एंट्री, जिसने देखा हैरान हो गया

Video: तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर सपना चौधरी के 10 बेस्ट डांस वीडियो, जो आपको भी कर देंगे झूमने पर मजबूर

 

Tags