Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: “हम भी AC में बैठकर करेंगे सफर…” दयोदय एक्सप्रेस में आराम फरमा रहे सांप को देखकर मचा हड़कंप

Video: “हम भी AC में बैठकर करेंगे सफर…” दयोदय एक्सप्रेस में आराम फरमा रहे सांप को देखकर मचा हड़कंप

नई दिल्ली: आपने कई जगह सापों से जुड़े हादसों के बारे में सुना और देखा होगा। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें अक्सर देखा जाता है कि सांप सड़कों पर, किसी के घर पर, किसी के कपड़ों या फिर जूतों में घुस जातें हैं। इस बार भी ऐसा ही एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2024 14:14:54 IST

नई दिल्ली: आपने कई जगह सापों से जुड़े हादसों के बारे में सुना और देखा होगा। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें अक्सर देखा जाता है कि सांप सड़कों पर, किसी के घर पर, किसी के कपड़ों या फिर जूतों में घुस जातें हैं। इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें सांप दयोदय एक्सप्रेस में आराम यात्रा कर रहा है।

AC में फरमा रहा सांप

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सांप अजमेर से चलकर जबलपुर जाने वाली 12182 दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच A-1 में आराम फरमा रहा है। सांप को अचानक ट्रेन में देखकर लोगों के बीच काफी हड़कंप मच जाता है। इन वीडियो को देखकर किसी को भी डर लगने लगेगा, परंतु यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें साप लोगों के बीच आकर कुंडली मारकर बैठ जाता है।

वीडियो वायरल

इस वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में भी सांप दिखाई देने पर ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे तक कोटा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इसके बावजूद भी सांप वहां से टस-से-मस नहीं होता है। इसके कारण सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट करना पड़ता है, तब जाकर जबलपुर के लिए ट्रेन को रवाना किया जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी शेयर किया जा रहा है।

Also Read…

यहां शादी से पहले ही साथ में सोते हैं लड़के-लड़कियां, समाज ने दी रात बिताने की छूट

शराब पीकर नाली में लोटे 2 दोस्त, फिर बीच सड़क करने लगे ‘WWE’ स्टाइल में लड़ाई