Inkhabar

Viral Video: दो सिर वाले सांप का हमला, जे ब्रूअर का अनोखा अनुभव

Rare Two Headed Snake: आपने आजतक दो सिर वाले सांपों के बारे में ही सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी एक धड़ और दो सिर वाले सांप के बारे में सुना है। हाल ही में एक ऐसे ही सांप ने एक जू कीपर पर हमला कर दिया था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में चिड़ियाघर चलाने वाले […]

Viral Video Attack of two headed snake on Jay Brewer
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2024 20:12:13 IST

Rare Two Headed Snake: आपने आजतक दो सिर वाले सांपों के बारे में ही सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी एक धड़ और दो सिर वाले सांप के बारे में सुना है। हाल ही में एक ऐसे ही सांप ने एक जू कीपर पर हमला कर दिया था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में चिड़ियाघर चलाने वाले जे ब्रूअर ने हाल ही में एक दुर्लभ दो सिर वाले सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सांप को दोनों मुंह से उन पर हमला करते देखा जा सकता है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों को हैरान कर दिया।

ब्रूअर का सांप पालने का शौक

जे ब्रूअर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ‘jayprehistoricpets’ पर यह वीडियो पोस्ट किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “दो सिर वाले सांप ने मुझे काट लिया। मुझे लगा कि एक गुस्सैल सांप से निपटना काफी है, लेकिन अब मुझे एक साथ दो से निपटना होगा। इनमें से एक लड़की निश्चित रूप से दूसरी से ज्यादा उग्र है, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों ने आज मिलकर तय कर लिया कि उन्हें मुझे काटना चाहिए।”

Do Sir Wale Saap Ka Video,Rare Two Headed Snake : शख्स दो मुंह वाले सांप के साथ बना रहा था वीडियो, अचानक स्नेक ने दोनों सिरों से एकसाथ कर दिया हमला -

दुर्लभ सांप की चर्चा

वीडियो देखकर यूजर्स हैरान रह गए। एक यूजर ने कमेंट किया, “मुझे हैरानी है कि कौन सा सिर शरीर पर नियंत्रण रखता है।” दूसरे ने लिखा, “ठीक है! अगली बार आप हमें तीन सिर वाली शार्क दिखाना।” एक अन्य यूजर ने पूछा, “आपको यह प्यारा सा सांप कहां मिला? यह जहरीला नहीं है क्या?” इस दुर्लभ सांप के वीडियो ने अनोखे जानवरों के अस्तित्व की चर्चाओं को बढ़ा दिया है। जे ब्रूअर का यह अनुभव लोगों के लिए रोचक और हैरान करने वाला है।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Brewer (@jayprehistoricpets)

 

 

ये भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन में शख्स ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग