Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वंदे भारत ट्रेन में लोको पायलट की सीट को लेकर झगड़ा, वायरल वीडियो देख लोग हुए स्तब्ध

वंदे भारत ट्रेन में लोको पायलट की सीट को लेकर झगड़ा, वायरल वीडियो देख लोग हुए स्तब्ध

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशनों पर जनरल बोगी के सामने आपने भीड़ तो देखी ही होगी। कुछ यात्री सीट के लिए लड़ते झगड़ते नजर आते है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही भीड़ किसी आम ट्रेन के सामने खड़े यात्रियों की नहीं है। बल्कि ये वंदे भारत चलाने के इंतजार में खड़ी लोको-पायलटों […]

वंदे भारत ट्रेन में लोको पायलट की सीट को लेकर झगड़ा, वायरल वीडियो देख लोग हुए स्तब्ध
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2024 16:54:29 IST

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशनों पर जनरल बोगी के सामने आपने भीड़ तो देखी ही होगी। कुछ यात्री सीट के लिए लड़ते झगड़ते नजर आते है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही भीड़ किसी आम ट्रेन के सामने खड़े यात्रियों की नहीं है। बल्कि ये वंदे भारत चलाने के इंतजार में खड़ी लोको-पायलटों की भीड़ है। डियो रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर खड़ी वंदे भारत का है। जहां लोको पायलट लाइन से आगे बोगी में ड्राइवर केबिन में घुसने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं।

ये फुटेज आगरा से उदयपुर के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की बताई जा रही है। एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स सभी लोको पायलटों को हर बार आधे घंटे तक ट्रेन चलाने की सलाह भी देते नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोको पायलटों की भीड़ वंदे भारत के पायलट केबिन में घुसने के लिए बेताब है। कई लोग गेट पर लगी खिड़की से घुसते देखे जा सकते हैं। जो लोग खिड़की से नहीं जा सके वो लोग गेट खुलने के बाद घुसते हैं। क्लिप में जरूरत से ज्यादा लोगों को पायलट केबिन में जबरन घुसते देखा जा सकता है।

प्रमोशन और इंक्रीमेंट का मांजरा

 

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर के मुताबिक पश्चिम-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे ने अपने-अपने स्टाफ को ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए तीनों रीजन के स्टाफ में हर दिन मारामारी मची हुई है। यूजर के मुताबिक इसकी वजह अच्छी ट्रेनें चलाने पर मिलने वाला प्रमोशन और इंक्रीमेंट है।

आपस में लड़े लोको पायलट

यह वीडियो X पर @SachinGuptaUP ने पोस्ट किया हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा- ये लड़ाई यात्रियों के ट्रेन में बैठने के लिए नहीं है। ये लोको पायलट हैं जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं। ट्रेन अभी आगरा और उदयपुर के बीच शुरू हुई है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देखा हैं।

यह भी पढ़ें :- 

यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, मजा ऐसा कि भूल जाएं पानी के पूल को!