Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वर्दी उतार, तेरा भूत बना दूंगा…” बरेली में पुलिस पर सरेआम गुंडों की दबंगई, वीडियो वायरल

वर्दी उतार, तेरा भूत बना दूंगा…” बरेली में पुलिस पर सरेआम गुंडों की दबंगई, वीडियो वायरल

बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा पर दबंगई की हद पार करते हुए कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उन्हें खुलेआम धमकियां दीं।

Bareilly Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2024 21:59:41 IST

उत्तर प्रदेश: बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा पर दबंगई की हद पार करते हुए कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उन्हें खुलेआम धमकियां दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वालों की बेबसी का ये वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं।

टोल प्लाजा पर सरेआम पिटाई

शनिवार को बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस और ट्रक के बीच मामूली टक्कर के बाद विवाद हो गया। ट्रक चालक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विवाद सुलझाकर समझौता करा दिया। लेकिन, इसी दौरान टोल पर खड़े कुछ दबंगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी।

“वर्दी उतार, अभी तेरा भूत बना दूंगा”

वीडियो में दिख रहा है कि दबंग पुलिस वालों को धमकाते हुए कह रहे हैं, “वर्दी उतार, अभी 15 मिनट में तेरा भूत बना दूंगा।” इस दौरान वहां मौजूद किसी ने भी पुलिसवालों को बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और अब सोशल मीडिया पर भी यह मामला गर्मा गया है।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर *@MANOJSHARMALUCKNOWU* नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोगों ने देखा और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “यूपी में अपराध की बाढ़ आ चुकी है, अब इन पर कोई लगाम लगाओ।” दूसरे ने कहा, “जब खाकी के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है?”

सरकार पर उठ रहे सवाल

लोग इस घटना को लेकर योगी सरकार से जवाब मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। वहीं, कुछ लोग इस घटना को राज्य की कानून व्यवस्था पर बड़ा धब्बा मान रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: भारत में हर 7 मिनट में एक महिला सर्वाइकल कैंसर की चपेट में, जानें इससे बचने के आसान उपाय

ये भी पढ़ें: अरे बाप रे, नींद का हुआ ऐसा नशा कि ट्रक के नीचे ही लेट गया शख्स