Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: चिकन खिलाते समय मगरमच्छ ने मालिक पर किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

Video: चिकन खिलाते समय मगरमच्छ ने मालिक पर किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

कहते हैं कि मगरमच्छ से पानी में खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए, खासकर तब जब वह भूखा हो। मगरमच्छ जितना विशाल होता है, उतना ही खतरनाक

मगरमच्छ का मालिक पर हमला Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2024 19:04:14 IST

नई दिल्ली: कहते हैं कि मगरमच्छ से पानी में खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए, खासकर तब जब वह भूखा हो। मगरमच्छ जितना विशाल होता है, उतना ही खतरनाक भी। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पालतू मगरमच्छ ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया। ये हादसा तब हुआ जब मालिक उसे चिकन खिलाने के लिए तालाब में गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चिकन के बजाय मालिक पर नजर गड़ाई

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स एक बड़ा सा चिकन लेकर मगरमच्छ को खिलाने के लिए तालाब के किनारे खड़ा है। मगरमच्छ चिकन की तरफ बढ़ता है, लेकिन उसकी नजर इस बार चिकन पर नहीं, बल्कि उसके मालिक पर होती है। लगता है कि इस बार मगरमच्छ का मूड कुछ बड़ा शिकार करने का था। अचानक, मगरमच्छ अपने मालिक पर हमला कर देता है, जिससे शख्स तालाब में गिर जाता है।

किस्मत से बच गई जान

शुक्र है कि शख्स तालाब के बीच में नहीं था और किनारे पर ही खड़ा था। जैसे ही मगरमच्छ ने हमला किया, वह तुरंत बाहर निकलने में कामयाब हो गया। उसके पास खड़ा एक साथी उसे खींचकर सुरक्षित बाहर ले आया। अगर मगरमच्छ उसे पकड़ लेता, तो उसकी जान जाना तय था।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस वीडियो को @NeverteIImeodd नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “मगरमच्छ आज बड़े शिकार के मूड में था।” वहीं, एक और यूजर ने कहा, “मगरमच्छ से न दोस्ती अच्छी, न दुश्मनी।”

 

ये भी पढ़ें: भाभी को सड़क पर ठुमके लगाना पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने उतारा रील का भूत

ये भी पढ़ें: रेप पीड़िता की फोटो शेयर करना पड़ेगा भारी, जानिए क्या है सजा और सुप्रीम कोर्ट का आदेश