Inkhabar

Viral Video: असली दुल्हन या नकली? कैमरामैन ने सबको कर दिया कंफ्यूज!

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ काफी इमोशनल। ऐसा ही एक और मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए। पहले तो कैमरे का एंगल देखकर लोग […]

Viral Video Real bride or fake The cameraman confused everyone
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2024 21:16:01 IST

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ काफी इमोशनल। ऐसा ही एक और मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए। पहले तो कैमरे का एंगल देखकर लोग उसे ही असलियत समझ बैठे, लेकिन जैसे ही कैमरे का एंगल बदला, सबके होश उड़ गए।

कैमरामैन ने किया कमाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी में जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। सभी रिश्तेदार बारी-बारी से आकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं और फोटो क्लिक करवा रहे हैं। तभी अचानक से एक लड़की, जिसने दुल्हन के जैसा जोड़ा पहना हुआ था, दूल्हे के बराबर में आकर बैठ जाती है और कैमरामैन तभी अपना फोकस दूल्हे और उसके पास लहंगे में बैठी लड़की पर कर देता है। लोगों को लगा कि यही दुल्हन है। लेकिन जैसे ही कैमरामैन ने कैमरा घुमाया, असली दुल्हन दूल्हे की दाईं तरफ बैठी नजर आई।

देखे वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sarif_video

भ्रम टूटने के बाद हंसी का माहौल

वीडियो की स्टार्टिंग में लोगों को जो भ्रम हुआ था, वह लास्ट में आकर बुरी तरह टूट जाता है । लेकिन भ्रम टूटने के बाद लोग अपनी हंसी बिलकुल नहीं रोक पाए। इस वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarif_video नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर हज़ारो लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “मेरे को वही लगा जयमाला से पहले सिन्दूर कैसे।” दूसरे ने लिखा, “दुल्हन का दिल कुछ सेकंड के लिए धड़कना बंद हो गया होगा।”

 

ये भी पढ़ें: मंगल ग्रह के नए खुलासे से डरे वैज्ञानिक, हर साल टकराती हैं सैकड़ों अंतरिक्ष चट्टानें