Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: जान हथेली पर लेकर इस खतरनाक रास्ते पर बेखौफ घूमते हैं बाइकर्स, जरा सी चूक ले सकती है जिंदगी

Viral Video: जान हथेली पर लेकर इस खतरनाक रास्ते पर बेखौफ घूमते हैं बाइकर्स, जरा सी चूक ले सकती है जिंदगी

इस वीडियो में बाइक जिस रास्ते पर चलाई जा रही है वो ऊंची पहाड़ी पर चट्टानों के किनारे से गुजर रहा है. ये रास्ता बेहद ही पतला है और इसके दूसरी ओर गहरी खाई है.

बाइक
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2018 22:00:46 IST

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के दौर में किसी भी खबर की तरह वीडियो का भी वायरल होना आम बात है. इस दौरान देश विदेश के कई ऐसे वीडियो भी हमारे सामने आते हैं जिन्हें देखकर हम कभी अचंभित हो जाते हैं तो कभी लोटपोट. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है लेकिन इस बार ये बेहद ही डरावना है. चलती हुई बाइक के इस वीडियो में जो खास है वो है रास्ता जिस पर बाइक चलाई जा रही है. ऊंची पहाड़ी पर चट्टानों के किनारे से गुजर रहा बेहद ही पतला से ये रास्ता इतना डारवना इसलिए है क्योंकि इसके दूसरी ओर गहरी खाई है. यानि चलती हुई बाईक एक हाथ भी खिस्की तो बाइक सवार की मौत तो तय है. कमाल तो यह ही कि जिस चलती हुई बाइक से ये वीडियो बनाया गया है उसके आगे एक और बाइक चल रही है जिसका ब्रेक लगने से भी दोनों बाइक्स का खाई में गिरना तय है.

जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसे सिर्फ फेसबुक पर अब तक 16 हजार बार देखा गया है. कोई इसे डरावना बता रहे है तो कोई दिलचस्प लेकिन वीडियो को देखकर ये तो साफ है इस रास्ते पर बाइक चलाने तो क्या पैदल चलने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए. हालांकि विश्व भर में ऐसे कई रास्ते हैं जो खतरनाक होने के कारण चर्चा में रहते हैं. चीन में पहाड़ी के किनारे इसी तरह का एक मानव निर्मित रास्ता भी है जो कि कांच का है. इसे लोग देखने तो आते हैं लेकिन इसपर चलने की हिम्मत नहीं कर पाते.

https://www.facebook.com/100021812117533/videos/202810440456025/

Viral Video: 40 सेंटीमीटर का नेवला कैसे 7 फीट लंबे सांप को कर देता है चारों खाने चित

Video: इन चंट गिलहरियों की बदमाशियां देख हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप

Viral Video: जब माहिरा खान को को- स्टार ने किस करने की करी कोशिश, एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाया पीछा

 

Tags