Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Wedding Video : वरमाला के दौरान हो गयी दूल्हा-दुल्हन में हाथापाई, ताबड़तोड़ चले चांटे

Viral Wedding Video : वरमाला के दौरान हो गयी दूल्हा-दुल्हन में हाथापाई, ताबड़तोड़ चले चांटे

Viral Wedding Video  नई दिल्ली, Viral Wedding Video  शादी का बंधन सात जन्मों के लिए होता है. पर कई बार ऐसे जोड़े मिल जाते हैं जिन्हें देख इस बार पर संदेह होने लगता है कि क्या ये बंधन 7 मिनट भी टिक पाएगा. ऐसा ही दिखाई दे रहा है वायरल होती शादी की एक वीडियो […]

Viral Wedding Video :
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2022 19:48:01 IST

Viral Wedding Video 

नई दिल्ली, Viral Wedding Video  शादी का बंधन सात जन्मों के लिए होता है. पर कई बार ऐसे जोड़े मिल जाते हैं जिन्हें देख इस बार पर संदेह होने लगता है कि क्या ये बंधन 7 मिनट भी टिक पाएगा. ऐसा ही दिखाई दे रहा है वायरल होती शादी की एक वीडियो में. जहां दूल्हा-दुल्हन ही आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं.

दूल्हा दुल्हन आपस में भिड़े

अब तक तो आप कई मस्ती-मज़ाक के वीडियो देख चुके होंगे जिसमें दूल्हा और दुल्हन के मेहमान साथ में कई रस्में अदा कर रहे हैं. हर बार शादी की ऐसी वीडियो वायरल हो जाती है जिसमें कुछ अलग हो रहा होता है, लेकिन हर बार इन वीडिओज़ में प्यार, दुलार, मस्ती या कोई रस्म नहीं निभाई जाती है. कई बार दूल्हा-पक्ष और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ते नज़र भी आते हैं. पर क्या हो जब शादी के बंधन में बांधने जा रहे खुद दूल्हा-दुल्हन ही आपस में भीड़ जाएं.

वरमाला सेरेमनी में हो गयी लड़ाई

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा और दुल्हन की वरमाला चल रही है. दोनों एक दूसरे को बड़ी ही बेरुखी से वरमाला पहना रहे हैं. इसी बीच स्टेज पर सभी नाते रिश्तेदार भी मौजूद हैं. दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन वह नाराज़गी में मिठाई फेक देता है. दुल्हन उसकी इस हरकत से गुस्सा जाती है और एक मिठाई को दूल्हे के मुँह पर जा फेंकती है. दुल्हन की इस हरकत से दूल्हा गुस्से से भर जाता है और दुल्हन को भरी महफ़िल मैं ही मारने लगता है.

शादी में मेहमान भी हो गए हैरान

दूल्हे और दुल्हन के बीच इस लड़ाई को देख कर खुद सभी मेहमान भी हैरान हो जाते हैं. स्टेज पर ही उथल पुथल हो उठती है. सभी नाते रिश्तेदार अपना सर पकड़ लेते हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी