नई दिल्ली। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई ऐसा वीडियो दिख ही जाता है जिसे देख कर सब चौंक जाते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें सूरत का एक घर आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, चार्जिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी (Electric bike battery) फट जाने के कारण ये हादसा हुआ था। इस वायरल वीडियो में आग लगने की वजह से हुए नुकसान को दिखाया गया है।
बता दें कि इस घटना ने ई-बाइक में इस्तेमाल की जाने वाली लिथियम-आयन (Lithium Ion) बैटरी के संभावित खतरों के बारे में शंका पैदा कर दी हैं। हालांकि, अभी तक इस विस्फोट के कारण का पता नहीं चला है। लेकिन, इसकी वजह से सख्त नियमों की जरूरतों पर रौशनी पड़ी है और इन बैटरियों के उचित संचालन और भंडारण के बारे में सार्वजनिक जागरूकता भी बढ़ी है।
View this post on Instagram
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @chakahaksurat नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि चार्ज करते समय बैटरी में विस्फोट हो गया। घर पर इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चार्ज करने की गलती न करें और परिणाम देखें। बता दें कि इस वीडियो में कथित रूप से एक कमरे में तेजी से धुंआ भरते दिखाई दे रहा है। जिसके बाद बैटरी में आग लग गई। वीडियो में आ रही आवाजों से पता चल रहा है कि निवासी पानी से आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके साथ ही वीडियो के अंत में सभी से ये आग्रह किया गया है कि वे घर पर इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को चार्ज न करें। ऐसे में ये घटना ई-बाइक तकनीक से जुड़े संभावित खतरों के बारे में सचेत करने का काम करती है। वीडियो को अब तक बहुत सारे लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही इसपर कमेंट भी किए जा रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, नियम नं. 1 – इलेक्ट्रिक बाइक न खरीदें। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मैंने कैप्शन की पहली लाइन पढ़ी, सोचा कि ये कौन सी मोबाइल बैटरी है जिसमें परमाणु प्रतिक्रिया हो रही है। वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि अपना घर जलाते समय वह कैसे रिकॉर्डिंग कर रहा है? यह रील रिकॉर्ड करने का समय है या फायर ब्रिगेड को कॉल करने का ?