Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Whatsapp Chat Viral: बेटी ने व्हाट्सऐप पर गलत अंग्रेजी में दिया जवाब, पिता बोले इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा

Whatsapp Chat Viral: बेटी ने व्हाट्सऐप पर गलत अंग्रेजी में दिया जवाब, पिता बोले इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा

नई दिल्ली। एक लड़की ने हाल ही में एक काफी मजेदार घटना को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उसने अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) चैट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट (Whatsapp Chat Viral) किया है। इस स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है कि वो अपने पापा से इंग्लिश में बात कर रही थी। इसी चैट […]

Whatsapp Chat Viral
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 18:30:23 IST

नई दिल्ली। एक लड़की ने हाल ही में एक काफी मजेदार घटना को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उसने अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) चैट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट (Whatsapp Chat Viral) किया है। इस स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है कि वो अपने पापा से इंग्लिश में बात कर रही थी। इसी चैट के दौरान पिता ने मजाक में उसकी इंग्लिश ठीक की और साथ ही ये भी कह दिया कि इंग्लिश स्कूल का इतना पैसा लगाने का क्या फायदा, जब बेटी की भाषा ही बिगड़ गई है। अब व्हाट्सएप चैट के इसी स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लड़की ने लिखा, मेरे पापा को क्या हो गया है? साथ ही उसने हंसने वाला इमोजी भी लगाया है। ये मजेदार जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

पिता ने सुधारी बेटी की गलती

दरअसल, पिता ने अपनी बेटी को व्हाट्सएप पर कुछ ज़रूरी पैसे को लेकर मैसेज किया। जिसके बाद उन्होंने लिखा कि उन्होंने बेटी के खाते में 40 हजार रुपये डाल दिए हैं और उससे पूछा, मिले? इसी सवाल के जवाब में बेटी ने जल्दी में जवाब दे दिया, “Yes, found!” (हां, ढूंढ लिया)। जिसके बाद पिता को ये इंग्लिश बोलना खटक गया, तो उन्होंने बेटी की इंग्लिश सुधारते हुए कहा, Received (प्राप्त हुआ) और मज़ाक में अपनी बेटी को चिढ़ाते हुए कहा, इंग्लिश मीडियम में मेरा पैसा बर्बाद कर दिया। ये मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही लोग इसे पढ़ कर खूब हंस भी रहे हैं।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बाप और बेटी का यह व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Chat Viral), सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इसे लाइक तो कर ही रही हैं साथ ही इस पर खूब मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों को तो पिता का ये अंदाज काफी पसंद आया है। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि पिताजी पार्ट-टाइम पिता हैं, फुल-टाइम स्पीकर हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, चचा तो कमाल के हैं! कुछ ने मजाक में कहा कि पिता को अपना पैसा वापस चाहिए। वहीं किसी ने पोस्ट देखने के बाद बेटी को खुशकिस्मत बताया कि उसे ऐसे मज़ाकिया पिता मिले हैं।

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे शांत‍िपूर्ण चलने वाला युद्ध, जिसमें नहीं गई एक भी शख्‍स की जान