Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जब ड्यूटी से घर लौटा फौजी बेटा तो देखते ही खुशी से झूम उठी मां, देखिए वीडियो

जब ड्यूटी से घर लौटा फौजी बेटा तो देखते ही खुशी से झूम उठी मां, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: हर मां की ध्यान अपने बच्चों पर रहती है, चाहे वो कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाए, लेकिन वो अपनी मां के लिए बच्चा ही रहता है.

army man video
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2024 19:31:37 IST

नई दिल्ली: हर मां की ध्यान अपने बच्चों पर रहती है, चाहे वो कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाए, लेकिन वो अपनी मां के लिए बच्चा ही रहता है. इस स्थिति में जब उसका बच्चा उससे दूर जाकर देश की सेवा में लग जाता है तो मां को एक तरफ गर्व भी महसूस होता है तो दूसरी तरफ बच्चे से बिछड़ने का चिंता भी सताती है. लंबे वक्त के बाद जब उसकी संतान घर लौटता है तब वह इतना खुश होती है कि उसकी आंखों से आंसू आ जाते हैं.

घर लौटते ही खुशी से झूम उठी मां

इन दिनों एक मां की खुशी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. इस वीडियो में देख सकते है कि देश की सेवा कर जब बेटा अपने घर लौटता है तो उसकी मां खुशी से झूम उठी और नाचने लगी. बेटे को वर्दी में देख मां-बाप का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. इस दौरान मां बेटे की टोपी अपने सिर पर लगाकर डांस करने लगी. वहीं बेटा अपनी मां को खुश देखकर रोते नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by H Prajapat (@vile.n2443)

मां की खुशी देख बेटा भी हो गया इमोशनल

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग भावुक भी हो गए. इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है, वहीं कुछ लोगों ने लड़के को कहा कि शेर कभी नहीं रोते. कई अन्य लोगों ने कहा कि भाई आप किस्मत वाले हो क्योंकि आपके मां-बाप आपसे इतना खुश हैं और आप पर इतना गर्व है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vile.n2443 नाम से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है.

यह भी पढ़ें: धारावी मस्जिद विवाद के पीछे जुड़े है कई गहरे सच, जानें क्या है पूरी कहानी