Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कौन हो? चेहरा देखओ…बुर्का उतरवाया और थप्पड़ मारे, युवतियों को रोककर मुस्लिमों ने दी धमकी

कौन हो? चेहरा देखओ…बुर्का उतरवाया और थप्पड़ मारे, युवतियों को रोककर मुस्लिमों ने दी धमकी

यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हिंदू लड़के के साथ बुर्का पहने दो मुस्लिम युवतियों को देखने के बाद कुछ मुस्लिम भड़क गए। मुस्लिमों ने दोनों लड़कियों का बुर्का उतरवाया और उनकी वीडियो भी बनाई गई। इस दौरान एक युवती को दो थप्पड़ भी मारे गए।

Uttarakhand
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2024 14:42:59 IST

नई दिल्ली: यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हिंदू लड़के के साथ बुर्का पहने दो मुस्लिम युवतियों को देखने के बाद कुछ मुस्लिम भड़क गए। मुस्लिमों ने दोनों लड़कियों का बुर्का उतरवाया और उनकी वीडियो भी बनाई गई। इस दौरान एक युवती को दो थप्पड़ भी मारे गए। जब लड़का मुस्लिम निकला तो लोगों ने लड़की के परिजनों को बुलाने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित युवतियों ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदू समझ लिया

जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को फतवों की नगर देवबंद में दो मुस्लिम लड़कियों को मुस्लिम समाज के लोगों ने पकड़कर मारपीट की और बदसलूकी की। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवतियों का बुर्का उतरवाया और वीडियो बनाई। इन लोगों को इस बात का शक था कि ये दोनों मुस्लिम लड़कियां नहीं है और इन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना हुआ था। जब लड़कियों का जबरन हिजाब उतरवाया गया और उनसे इस बारे में पूछताछ की गई। लड़की से कहा, “तुम मुस्लिम होकर दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही हो?”, परंतु पूछताछ के बाद पता चला कि वह लड़कियां मुस्लिम हैं, परंतु इसके बाद भी इन युवकों ने जिस लड़के के साथ उनको देखा था, उसे भी यह हिंदू समझ रहे थे, लेकिन वो भी मुस्लिम निकला।

विरोध करने पर की पिटाई

लड़कियों से मुस्लिम युवकों ने कहा कि वो अपने पिता और भाई से बात कराए। वीडियो बनाने का जब दोनों लड़कियों ने विरोध किया तो हंगामा कर रहे मुस्लिम युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मुस्लिम युवकों ने उनका हिजाब भी जबरन उतारा। लड़कियां चिल्लाती रही कि वह मुस्लिम ही है और वो यहीं पर रहती है, वो किसी से मिलने नहीं आई थी। इसी बीच लड़का सहारनपुर जाने का रास्ता पूछ रहा था, परंतु आरोपी मुस्लिम युवकों ने उनकी एक नहीं सुनी। हालांकि इसके बाद दोनों लड़कियां वहां से किसी तरह जान बचार निकल गई और युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना देवबंद इंस्पेक्टर सुनील नागर का कहना है कि मामले में लड़कियों ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जा रही है।

Also Read…

VIDEO: कोई तो मुझे बचा लो प्लीज…चीखती लड़की को बाल पकड़कर पीटता रहा शख्स, तमाशा देखते रहे लोग, वीडियो देख खून खौल उठेगा

पत्नी ने संबंध बनाने से मना किया तो हैवान बन गया पति, साथियों के साथ मिलकर सुनसान जगह पर….