Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • प्लेन में क्यों कर दी जाती है लाइट डिम? इसके पीछे छिपा है बड़ा सीक्रेट, पायलट ने किए ऐसे खुलासे

प्लेन में क्यों कर दी जाती है लाइट डिम? इसके पीछे छिपा है बड़ा सीक्रेट, पायलट ने किए ऐसे खुलासे

नई दिल्ली: फ्लाइट या प्लेन में सफर करने से आपको भी अलग तरह की थकावट महसूस होती है. आपका सफर भले ही कम समय में खत्म हो जाए लेकिन इतनी ऊंचाई पर सफर करने के बाद अक्सर लोगों का सिर भारी होने लगता है. तो ऐसे में सोचने वाली बात है कि जब पैसेंजर्स को […]

Plane
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2022 17:34:53 IST

नई दिल्ली: फ्लाइट या प्लेन में सफर करने से आपको भी अलग तरह की थकावट महसूस होती है. आपका सफर भले ही कम समय में खत्म हो जाए लेकिन इतनी ऊंचाई पर सफर करने के बाद अक्सर लोगों का सिर भारी होने लगता है. तो ऐसे में सोचने वाली बात है कि जब पैसेंजर्स को इतनी थकान हो जाती है तो फिर लगातार फ्लाइट्स उड़ाने वाले पायलट्स का क्या हाल होता होगा. आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस वजह के चलते प्लेन में पायलट्स और क्रू मेंबर्स के लिए एक खुफिया कंपार्टमेंट बनाया जाता है.

कंपार्टमेंट में कर सकते हैं आराम

रिपोर्ट्स की मानें तो इस खुफिया कंपार्टमेंट में लोगों को घुटन महसूस हो सकती है लेकिन पायलट की थकान का स्तर इतना ज्यादा होता है कि उन्हें ये घुटन महसूस नहीं होती क्योंकि उन्हें तो बस सोने के लिए एक बेड और जगह चाहिए होता है. बता दें, इस खुफिया कंपार्टमेंट में पायलट के साथ क्रू मेंबर्स (Crew) भी आराम कर सकते हैं.

क्यों की जाती हैं लाइट्स डिम?

अगर आपने भी फ्लाइट में सफर किया होगा तो आप लोग जानते ही होंगे कि प्लेन की लाइट्स को लैंडिंग के दौरान डिम कर दिया जाता है. इसके पीछे एक कारण छुपा हुआ है. दरअसल, अगर प्लेन की लैंडिंग के दौरान कोई हादसा हो जाता है तो अचानक से यात्रियों को दिखाई बंद हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें जरुरत पड़ने पर आपातकालीन (Emergency) दरवाजे भी नहीं मिल पाएंगे. इसी के चलते इन लाइट्स को बंद न करके डिम कर दिया जाता है जिससे कि एकदम से फ्लाइट (Flight) में अंधेरा न छा जाए और किसी भी तरीके का अफरा तफरी एक माहौल न बने.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट