Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पत्नी ने चादर के अंदर घुसकर किया ऐसा काम, पति के उड़ गए होश, वीडियो वायरल

पत्नी ने चादर के अंदर घुसकर किया ऐसा काम, पति के उड़ गए होश, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया तो हम हर दिन चलाते हैं. वहीं हमें कुछ उसमें ऐसा देखने को मिलता है, जो हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आती है. लेकिन कुछ ऐसे भी होते है, जिसे देखकर हमें यकीन नहीं होता है कि क्या सच में ऐसा भी होता है. हालांकि इस समय एक वीडियो इसी तरह […]

Wife did such a thing with her husband, got goosebumps out of fear, video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 20:34:12 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया तो हम हर दिन चलाते हैं. वहीं हमें कुछ उसमें ऐसा देखने को मिलता है, जो हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आती है. लेकिन कुछ ऐसे भी होते है, जिसे देखकर हमें यकीन नहीं होता है कि क्या सच में ऐसा भी होता है. हालांकि इस समय एक वीडियो इसी तरह का वायरल हो रहा है. लेकिन ये जो वीडियो वो, प्रैंक वीडियो है. वहीं इस प्रैंक को देखने के बाद आपको हॉरर मूवी की याद आ जाएगी.

 

 चादर से ढक लेती है

 

बता दें कि एक शख्स अपने बेड पर सोया हुआ रहता है. तभी उसकी पत्नी उसको बगल में आके लेट जाती है. उसके बाद वह अपने शरिर को चादर से ढक लेती है, फिर वह चादर से टेबल को भी ढक लेती है और अजीबो-गरीब आवाज निकालने लगती है. वहीं आवाज सुनने के बाद उसके पति का नींद खुल जाती है और वह डर जाता है.

 

 

कमजोर दिल वाले नहीं देखें

 

बता दें कि इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर  @Tiwari21394 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि 1 डंडा को लेकर बगल में सोना चाहिए था.

दूसरे ने लिखा है कि कहां से आते है ऐसे लोग. तीसरे ने लिखा है कि इसे कमजोर दिल वाले नहीं  देखें. एक अन्य ने लिखा है कि ये तो फिर भी उठ कर खड़ा हो गया, मुझे तो हार्ट अटैक ही आ जाता.

 

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

ये भी पढ़ें: गौ माता ने दिखाया चमत्कार, पीएम मोदी ने किया ट्वीट, वीडियो वायरल